पंजाब में कोरोना की जाली रिपोर्ट देने पर कैप्टन ने मांगी तुली लैब की रिपोर्ट,अब विजिलेंस करेगी कोरोना लैब्स की मॉनीटरिंग

प्राइवेट लैब्स में गलत रिपोर्ट देने के मामले में सरकार का फैसला

0 214

चंडीगढ़. कोरोना की जाली रिपोर्ट और फर्जी इलाज कर लोगों से लाखों रुपए वसूलने के मामले में सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने स्वास्थ्य मंत्री से रिपोर्ट पेश करने को कहा है कि स्वास्थ्य विभाग ने अब तक क्या कार्रवाई की है, क्योंकि गत दिवस अमृतसर स्थित तुली लैब के संचालकों और ईएमसी अस्पताल के डॉक्टरों की जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान विजिलेंस ब्यूरो के अधिकारी एडिशनल सेशन जज सर्बजीत सिंह धालीवाल के सामने मामले से जुड़ा रिकॉर्ड पेश नहीं कर पाए। 7 जुलाई को सुनवाई है।

सूबे में जिन प्राइवेट लैब्स को सरकार ने काेविड टेस्ट के लिए मंजूरी दी है, उन सब की विजिलेंस मॉनीटरिंग करेगी। सरकार ने विजिलेंस को निर्देश जारी कर दिए हैं, सभी लैब्स की माॅनीटरिंग करें। झूठी पॉजिटिव रिपोर्ट बनाने की शिकायत मिले तो लैब मालिक पर केस करें। दरअसल, अमृतसर की तुली लैब को कोविड टेस्ट की मंजूरी थी। यहां लोगों की निगेटिव कोरोना रिपोर्ट को पॉजिटिव बना दिया जाता था।

  • सूबे में प्राइवेट लैब्स के खिलाफ कुछ लोगों ने शिकायत की है कि वे झूठी रिपोर्ट तैयार रही हैं। इसलिए सीएम के आदेशानुसार अब विजिलेंस विभिन्न जिलों में चल रही लैब्स की मॉनीटरिंग करेगी। कहीं कोई चूक पाई जाती है तो उस लैब के मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर लैब को ब्लैक लिस्ट किया जाएगा। -बलबीर सिंह सिद्धू,  स्वास्थ्य मंत्री, पंजाब
कोरोना संक्रमण / मोहाली में 14 नए मरीज मिले, अब यहां संक्रमितों की संख्या 302 पहुंची

मोहाली. रविवार को मोहाली में एकाएक कोरोना पॉजिटिव के 14 नए केस सामने आने से सेहत विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है। कोरोना पॉजिटिव मामलों में मुक्त हुए मोहाली जिले में अब फिर से पॉजिटिव केस बढ़ने से प्रशासन चिंता में पड़ गया है। जो नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं वह सारे मरीज संक्रमित लोगों के संपर्क में आने के कारण ही पॉजिटिव हुए हैं।

बेहड़ा गांव के 11 मरीज

नए मामलों में 11 पॉजिटिव केस गांव बेहड़ा के हैं जो पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आकर संक्रमित हुए। इसके अलावा एक लालड़ू, एक डेराबस्सी और एक माेहाली फेज-4 का एक मरीज है जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बेहड़ा गांव में पहले काफी संख्या में पाॅजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं।

मीट प्लांट के आसपास के गांव प्रभावित

ज्यादातर मरीज डेराबस्सी मीट प्लांट के आसपास के गांवों के हैं। मीट प्लांट में काम करने वाले कई लोग पहले ही पॉजिटिव आ चुके हैं। ग्रामीण इलाकों में पॉजिटिव मामलों के बढ़ने से यहां रहने वाले लोगों के मन में भय व्याप्त हो गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.