कैप्टन ने कहा- अकाली दल की भाजपा के साथ अंदरखाते अब भी मिलीभगत, वही अकाली दल ने कहा केंद्र सरकार पंजाब को आर्थिक रूप से बर्बाद करना चाहती है, कैप्टन भी दे रहे साथ

पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि अकाली दल ने भले ही भाजपा से गठबंधन तोड़ दिया हो लेकिन दोनों की अभी भी अंदरखाते मिलीभगत है। कहा कि हरसिमरत कौर बादल कृषि कानूनों को लेकर संसद में विधेयक लाने में शामिल थीं। वही स्त्री अकाली दल की प्रधान बीबी जागीर कौर विधायक गुरप्रताप सिंह वडाला पवन टीनू बलदेव खैहरा ने जालंधर में प्रेस कांफ्रेंस की। बीबी जागीर कौर ने कहा कि केंद्र सरकार ने पंजाब को बर्बाद करने की सभी हदें पार कर दी हैं।

पटियाला। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि चाहे अकाली दल ने दबाव के चलते राजग से नाता तोड़ा है, लेकिन अंदरखाते उसकी भाजपा के साथ मिलीभगत अब भी जारी है। हर कोई जानता है कि किसके साथ कौन मिला हुआ है। यह अकाली ही हैं जो कि भाजपा के साथ मिले हुए हैं।

अकाली दल की ओर से कृषि कानूनों को लेकर कैप्टन की केंद्र सरकार के साथ मिलीभगत के आरोप को खारिज करते हुए कैप्टन ने कहा कि हरसिमरत बादल कृषि कानूनों को लेकर संसद में विधेयक लाने में शामिल थीं। जब केंद्र सरकार ने इन विधेयकों को केंद्रीय कैबिनेट में पास किया तब भी हरसिमरत वहीं मौजूद थीं। कैप्टन रविवार को यहां विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास करने के पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे।

पटियाला में कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे कैप्टन अमरिंदर सिंह।

कैप्टन ने कहा कि कृषि सुधार कानून को लेकर लड़ाई केंद्र सरकार के साथ है। किसानों को पंजाब के बजाय दिल्ली में धरने देने चाहिए, क्योंकि पंजाब में धरनों के कारण आर्थिक गतिविधियां प्रभावित हो रही हैं। राज्य सरकार किसान संगठनों के साथ बातचीत कर रही है, जिससे इस समस्या पर काबू पाया जा सके। राज्य में केवल एक दिन लायक कोयला स्टाक में हैैं और केवल 10 फीसद यूरिया बचा है। नेशनल ग्रिड से बिजली खरीदने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं है, परंतु इस खरीद के लिए राज्य के पास पैसा नहीं है।

विदेशी मुद्रा उल्लंघन के मामले में ईडी की ओर से रणइंदर सिंह को तलब किए जाने के मामले पर उन्होंने कहा कि यह कोई पहला मौका नहीं है जब उनके किसी पारिवारिक सदस्य को तलब किया गया हो। जबकि नवजोत सिंह सिद्धू के अलग चलने के सवाल पर कैप्टन ने हैरानी जताते हुए पूछा, नवजोत सिद्धू को दरकिनार किया गया है? कौन कहता है कि वह (सिद्धू) अलग चल रहे हैैं?

 होशियारपुर मामले में एक सप्ताह में चालान पेश करने की बात दोहराई

होशियारपर दुष्कर्म व हत्या मामले मेंï कैप्टन ने कहा कि हाथरस मामलो में उतर प्रदेश सरकार की ढीली कार्रवाई के उलट पंजाब सरकार ने तुरंत कार्रवाई की है। इस मामले का चालान इसी सप्ताह अदालत में पेश कर दिया जाएगा। आरोपित गिरफ्तार कर लिए गए हैैं, जबकि हाथरस मामले में ऐसा नहीं हुआ। यही कारण है कि राहुल गांधी को पीडि़त परिवार को इंसाफ दिलाने के लिए हाथरस जाना पड़ा और होशियारपुर जाने की जरूरत नहीं पड़ी।

केंद्र सरकार पंजाब को आर्थिक रूप से बर्बाद करना चाहती है, कैप्टन भी दे रहे साथ : बीबी जागीर कौर

अकाली दल की प्रधान बीबी जागीर कौर, विधायक गुरप्रताप सिंह वडाला, पवन टीनू, बलदेव खैहरा प्रेस कांफ्रेंस के दौरान।

जालंधर। शिराेमणि अकाली दल बादल ने एक बार फिर आरोप लगाया है कि केंद्र की भाजपा सरकार पंजाब को आर्थिक रूप से बर्बाद करने की साजिश रच रही है। कृषि सुधार कानून इसी साजिश का हिस्सा है। सोमवार को स्त्री अकाली दल की प्रधान बीबी जागीर कौर, विधायक गुरप्रताप सिंह वडाला, पवन टीनू, बलदेव खैहरा ने जालंधर में प्रेस कांफ्रेंस की।

बीबी जागीर कौर ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने पंजाब को बर्बाद करने की सभी हदें पार कर दी हैं। राज्यों के अधिकारों को छीना जा रहा है। बीबी जागीर कौर ने कहा कि केंद्र के कृषि सुधार कानून के खिलाफ पंजाब विधानसभा में पास किए गए अमेंडमेंट बिल सिर्फ लोगों को गुमराह करने की ही चाल है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने जो बिल पास किए हैं, उसका केंद्र के कानूनों पर कोई असर नहीं है। इससे स्पष्ट है कि मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार के हित की ही बात की है और वह भाजपा से मिले हुए हैं।

वहीं, विधायक गुरप्रताप सिंह वडाला ने कहा ने कहा कि विधानसभा में अमेंडमेंट बिल पास करने और राज्यपाल के पास एक साथ जाने का सिर्फ इतना ही लक्ष्य था कि केंद्र को यह बताया है कि कृषि कानूनों के खिलाफ पूरा पंजाब एकजुट है। वडाला, विधायक पवन टीनू, बलदेव खैहरा, पूर्व विधायक सरबजीत सिंह मक्कड़, जिला प्रधान कुलवंत सिंह मन्नण, एसजीपीसी मेंबर रणजीत सिंह काहलों ने कहा कि चाहिए तो यह था कि पंजाब सरकार सभी पार्टियों से चर्चा करके नया बिल लाती। केंद्र सरकार के नए कानून को रोकने का एक तरीका यह भी है कि पूरे पंजाब को मंडी घोषित कर दिया जाता लेकिन मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ऐसा नहीं किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.