पंजाब में कोरोना मरीज 80 हजार पार; 13 दिन में ही 25410 संक्रमित व 873 की मौत, 7 माह की गर्भवती समेत 63 की मौत, 2387 संक्रमित

राहत : मृत्यु दर 3% से गिरकर 2.94% हुई, रिकवरी रेट भी 4% बढ़ा

चंडीगढ़। सूबे में रविवार काे कोरोना से 7 माह की गर्भवती समेत 63 की मौत हुई और 2387 नए मरीज मिले। वहीं, 2151 मरीज ठीक भी हुए। कुल संक्रमित अब 80,586 और मृतकों की संख्या 2375 हो चुकी है। अब तक 58,678 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। 19,533 मरीजों का इलाज चल रहा है। इनमें 501 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट और 91 वेंटिलेटर पर हैं। रविवार को जालंधर से 20 मरीज आईसीयू में भर्ती किए गए।

चौकाने वाली बात यह है कि सितंबर के 13 दिन में ही 25,410 लोग संक्रमित और 873 की मौत हो चुकी है। यानी हर दिन औसतन 67 लोगों की मौत हो रही है जबकि 1954 नए मरीज मिल रहे हैं। मरीजों के आने की यहीं स्पीड रही तो 30 सितंबर तक कुल 1 लाख के पार हो जाएंगे। राहत की बात है कि मृत्यु दर 3% से गिरकर 2.94 हो गई है। रिकवरी रेट भी 4% बढ़कर 72% हो गया है।

औसतन अब हर दिन 67 की मौत व 1954 मरीज मिल रहे

महीना मरीज मौतें मृत्यु दर
30 जुलाई 16908 403 2.38%
31 अगस्त 55162 1502 2.72%
13 सितंबर 80586 2375 2.72%
  • सितंबर में 873 की मौत और 25410 लोग संक्रमित हो चुके हैं। यानी हर दिन औसतन 67 की मौत और 1954 मरीज मिल रहे।
  • रिकवरी रेट बढ़कर 72.82% पहुंच गया है। यानी ठीक होने वाले मरीजों की रफ्तार बढ़ी है।

किस जिले में कितनी मौतें… पटियाला-10, अमृतसर-जालंधर 7-7, लुधियाना-मोहाली-होशियारपुर 6-6, कपूरथला 4, बरनाला- पठानकोट-बठिंडा-फिरोजपुर-संगरूर-फरीदकोट 2-2, मोगा- गुरदासपुर- मुक्तसर-मानसा-रोपड़ में 1-1 मौत।

99 साल की दादी घर में ही कोरोना से जीतीं, एसएमओ बोले- यह उनकी मजबूत इच्छाशक्ति से संभव हो पाया

बटाला में 99 वर्षीय महिला पुष्पावती ने 17 दिन में कोरोना काे मात दी। 26 अगस्त को वह पॉजिटिव आई थीं। तब से घर में क्वारेटाइन थीं। पोता भी संक्रमित था। जब उसने दादी को बताया आपको भी कोरोना हो गया है तो दादी ने कहा डरने की जरूरत नहीं। सब ठीक हो जाएगा। दादी ने रोजाना पूजा-अर्चना, डाइट के अनुसार खाने का सेवन किया गया। 12 सितंबर को वह स्वस्थ पाई गईं। एसएमओ संजीव ने कहा कि यह उनकी मजबूत इच्छाशक्ति से ही संभव हो पाया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.