राहत की बात / लुधियाना के रेड रोज स्कूल ने 550 विद्यार्थियों की फीस माफ की, दाखिले के साथ अन्य खर्चे छोड़ने को कहा

पंजाब यूथ विकास बोर्ड के चेयरमैन सुखविंदर बिंद्रा ने स्कूल प्रबंधन के फैसले की सराहना की, प्रशंसा पत्र भी सौंपा इससे पहले भी ढंडारी खुर्द स्थित ज्ञान निकेतन पब्लिक स्कूल और रेड रोज मॉडल पब्लिक स्कूल ने फीस छोड़ने का ऐलान किया था

लुधियाना. कोरोना संकट में आर्थिक तंगी से जूझ रहे अभिभावकों को राहत देने के लिए लुधियाना शहर के कई निजी स्कूलों ने विद्यार्थियों की फीस माफ कर दी है। शुक्रवार को शहर के रेड रोज मॉडल सीनियर सेकंडरी स्कूल ने 550 बच्चों की फीस माफ करने का ऐलान किया है। इन सबको मिलाकर अब तक शहर के ढाई हजार से ज्यादा विद्यार्थियों की फीस माफ की जा चुकी है।
शुक्रवार को शहर के रेड रोज मॉडल सीनियर सेकंडरी स्कूल ने साढ़े 5 सौ बच्चों की फीस माफ करने की घोषणा की है। यही नहीं स्कूल के सभी विद्यार्थियों की वार्षिक दाखिला फीस के साथ-साथ अन्य खर्चे भी माफ करने को कहा है। स्कूल के इस फैसले की पंजाब यूथ विकास बोर्ड के चेयरमैन सुखविंदर बिंद्रा ने सराहना की है और उन्हें एक प्रशंसा पत्र भी सौंपा है।
बिंद्रा ने कहा कि निजी स्कूलों की ओर से चलाई जा रही फीसमाफी मुहिम को अब सहयोग मिल रहा है। उन्होंने शहर के अन्य निजी स्कूलों से भी अपील की है कि अभिभावकों के आर्थिक संकट को देखते हुए विद्यार्थियों की फीस माफ करने के लिए आगे आएं। इससे पहले भी ढंडारी खुर्द स्थित ज्ञान निकेतन पब्लिक स्कूल और रेड रोज मॉडल पब्लिक स्कूल के प्रबंधकीय सदस्यों ने विद्यार्थियों की फीस माफ की थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.