पंजाब के जालंधर में खुदकुशी की कोशिश:कमिश्नर ऑफिस में युवक ने नींद की गोलियां खा कर खुदकुशी की कोशिशि की, पुलिस की लापरवाही की शिकायत लेकर पहुंचा था

शहर के किशनपुरा के रहने वाले संदीप आनंद का रिश्तेदारों के साथ पैसों का लेन-देन चल रहा है कहा- दो महीने से आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो रही, वह रोज कमिश्नर दफ्तर के चक्कर काट रहा है

जालंधर. जालंधर पुलिस कमिश्नर ऑफिस में सोमवार दोपहर रेलवे के एक युवक ने नींद की गोलियां खा कर खुदकुशी करने की कोशिश की। जिसके बाद तुरंत उसे अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। युवक पुलिस की लापरवाही की शिकायत लेकर कमिश्नर ऑफिस पहुंचा था।

शहर के किशनपुरा के रहने वाले संदीप आनंद ने बताया कि उसका रिश्तेदारों के साथ पैसों का लेन-देन चल रहा है। पुलिस ने उसकी शिकायत पर आरोपियों पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया था, लेकिन दो महीने से गिरफ्तारी नहीं हो रही। वह रोज कमिश्नर दफ्तर के चक्कर काट रहा है। आज भी उससे कोई मिलने को तैयार नहीं था, जिसको बाद उसने नींद की गोलियां खा ली।

डीसीपी गुरमीत सिंह का कहना है कि संदीप आनंद की तरफ से केस दर्ज किया गया, लेकिन दूसरे पक्ष की इन्क्वायरी मार्क है। जांच के बाद ही गिरफ्तारी होगी। फिलहाल संदीप को अस्पताल दाखिल करवाया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.