पंजाब में मल्टीप्लेक्स, सिनेमा हॉल खोलने की अनुमति अभी नहीं पर नियमों के तहत रामलीला का मंचन होगा

सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के मीडिया सलाहकार ने ट्वीट के जरिये दी जानकारी

चंडीगढ़। पंजाब में अभी मल्टीप्लेक्स सिनेमा हाल और मनोरंजन पार्क खोलने की अनुमति नहीं होगी। हालांकि राज्य में कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए रामलीला के मंचन की अनुमति दी जाएगी। इस संबंध में गुरुवार को कोविड समीक्षा बैठक होनी है। इसके बाद विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे। यह जानकारी पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के मीडिया सलाहकार ने ट्वीट के जरिये दी है।

दरअसल, केंद्र सरकार की तरफ से अनलॉक-5 में मल्टीप्लेक्स, सिनेमा हॉल और मनोरंजन पार्क आदि खोलने की अनुमति मिल गई है। इस संबंध में हरियाणा केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा गई गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन कर रहा है। हरियाणा में सिनेमा, थियेटर और मल्टीप्लेक्स 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुल सकेंगे। सिनेमा हॉल में आगे-पीछे और साइड वाली सीटों को खाली रखना होगा। सभी के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा। इसी तरह से स्विमिंग पूल, एंटरटेनमेंट पार्क भी खुल सकेंगे।

दूसरी ओर पंजाब सरकार ने अपना पुराना फैसला वापस लेते हुए ऐलान किया है कि राज्य में सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स और मनोरंजन पार्क खोलने की अभी इजाजत नहीं दी जा सकती। सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने गुरुवार को ट्वीट करके यह जानकारी सांझा की है। ट्वीट में लिखा गया है कि पंजाब में सिनेमा हाल, मल्टीप्लैक्स, मनोरंजन पार्क नहीं खोले जाएंगे जबकि कोविड-19 के सख्त प्रोटोकाल के साथ रामलीला की इजाजत दी गई है। इस बारे में भी कोविड रिव्यू मीटिंग के बाद विस्तारपूर्वक जानकारी दी जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.