पंजाब में घातक हुआ कोरोना:दूसरे दिन 5 और विधायक पॉजिटिव, 1621 नए मरीज, 49 लोगों की मौत, कुल मौतों का आंकड़ा 1252 हुआ, कुल संक्रमित 47,175 हुए

60 मरीज वेंटिलेटर पर 1086 को दी गई छुट्‌टी

चंडीगढ़। सूबे में कोरोना का संक्रमण और तेज हो गया है। बुधवार को जहां संक्रमण से 49 नई मौतें हुईं। वहीं 1621 नए केस भी आए। बुधवार को लगातार दूसरे दिन 5 और विधायकों जालंधर कैंट से पगरट सिंह, धुरी से दलबीर सिंह गोल्डी, महलकलां (बरनाला) से कुलवंत सिंह पंडोरी, लुधियाना (सेंटर) से सुरिंदर डावर, बुढलाढा से प्रिंसिपल बुधराम की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

सूबे में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 47,175 हो गया। सबसे ज्यादा 14 मौतें लुधियाना में हुईं। लुधियाना में 2 बाहरी व्यक्तियों की मौत भी हुई। कुल मृतकों का आंकड़ा 1252 हो गया है। सबसे ज्यादा 472 केस भी लुधियाना से आए। सरकार के मुताबिक 423 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर, जबकि 60 मरीज वेंटिलेटर पर हैं। सरकार के मुताबिक 1086 मरीजों को छुट्‌टी दी गई है। अभी तक कुल 32,455 मरीज ठीक हो चुके हैं।

कैप्टन बोले- अब तक 20 विधायकों, 4 मंत्रियों को काेराेना

मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने बताया, पंजाब विधानसभा सत्र से दो दिन पहले राज्य के 20 विधायक व 4 मंत्री कोविड की चपेट में आ चुके हैं। अगर राज्य के विधायकों और मंत्रियों का यही हाल है तो जमीनी स्तर पर स्थिति कितनी गंभीर होगी, सिर्फ अंदाज़ा ही लगाया जा सकता है। इसलिए हम सभी को इस महामारी से मिलकर लड़ना होगा और जितना हो सके दूरी बनाकर रखनी होगी।

कहां कितनी मौतें
लुधियाना-14(2 बाहरी), अमृतसर-7, पटियाला-5, मोहाली, संगरूर, कपूरथला में 3-3, जालंधर, मोगा गुरदासपुर, बरनाला, फिरोजपुर, मुक्तसर में 2-2, बठिंडा, रोपड़, पटानकोट में 1-1 मौतें

दुबई जा रहा था कोरोना मरीज, अमृतसर एयरपोर्ट पर पकड़ा, जीएनडीएच में भर्ती

कोरोना पॉजिटिव मरीज सरबजीत सिंह (31) निवासी जालंधर दुबई जाने के चक्कर में श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट अमृतसर में पकड़ा गया। इसके बाद उसे गुरु नानक देव अस्पताल में आइसोलेट कर दिया गया है। सेहत विभाग की टीम ने जब दूसरे यात्रियों की तरह से उसकी भी थर्मल स्क्रीनिंग की तो उसे बुखार की पुष्टि हुई। इसके बाद उसकी कोरोना टेस्टिंग रिपोर्ट मांगी गई। युवक ने अपनी रिपोर्ट दिखाई तो वह उसमें पॉजिटिव निकला।

कोविड -19 को लेकर जागरूकता का म्यूजिक वीडियो लाॅन्च किया
कोविड -19 के खिलाफ जंग पर फतेह पाने को लेकर स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने एक जागरूकता मल्टी स्टारर म्यूजिक वीडियो लाॅन्च की। वीडियो के डायरेक्टर रामपाल बंगा ने बताया, कला की सबसे बड़ी चुनौती और जीत, उसकी जिंदगी के कठोर सत्य को दर्शाने की योग्यता है, चाहे यह कितना भी कड़वा या मीठा हो।

इस पहल में मास्टर सलीम, फिरोज ख़ान, सुखबीर राणा, बंगा साब, बुट्टा मुहम्मद, दीप मेहंदी, जी ख़ान, सिकंदर सलीम, जुल्फकार अली, अमृत पाल, गुरकीरत राय, रितिका राणा और शेफाली बाहिया ने सहयोग दिया है, जबकि इंद्र साहबी और किरनजीत कौर ने इस वीडियो के लिए बोल तैयार किये हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.