अपराध / बठिंडा सेंट्रल जेल में गौंडर गुट के बदमाश पर हमला; हाथ-पांव तोड़े, धारदार हथियार से सिर फोड़ा

सुक्खा काहलवां कत्ल केस में नामजद विक्की गौंडर और गुरप्रीत सेखों का करीबी है नवदीप चट्ठा बाथरूम में नहाने के दौरान बबींहा ग्रुप के बदमाशों राहुल सूद और अजय ने किया जानलेवा हमला पंजाब और हरियाणा में हत्या, इरादा कत्ल, लूट, डकैती समेत 20 के करीब मामले दर्ज

बठिंडा. अक्सर सुर्खियों में रहने वाली बठिंडा की केंद्रीय जेल एक बार फिर से चर्चा में है। केंद्रीय जेल में 302 के मामले में सजा काट रहे गैंगस्टर नवदीप चट्‌ठा पर विरोधी ग्रुप के गैंगस्टरों ने जानलेवा हमला बोल दिया। विक्की गौंडर ग्रुप के नवदीप पर दविंदर बंबीहा ग्रुप के सदस्यों गैंगस्टरों राहुल सूद और अजय कुमार ने रॉड और तेज धारदार हथियारों से हमला कर दिया। हमले में नवदीप चट्‌ठा के हाथ और पैर फेक्चर हो गए और सिर फाड़ दिया गया।

दरअसल, पंजाब के बहुचर्चित सुक्खा काहलवां कत्ल केस में नामजद कुख्यात गैंगस्टर विक्की गौंडर और गुरप्रीत सिंह सेखों के नजदीकी साथी नवदीप चट्ठा पर पंजाब और हरियाणा में हत्या, इरादा कत्ल, लूट, डकैती समेत 20 के करीब मामले दर्ज हैं। इस समय वह बठिंडा में ही एक युवक की हत्या के मामले में केंद्रीय जेल में सजा काट रहा है।

रविवार को नवदीप चट्‌ठा पर उस समय हमला किया गया है, जब वह नहाने के लिए बाथरूम में दाखिल हुआ। पहले से ही योजना बनाने के बाद छिपकर बैठे गैंगस्टर राहुल सूद और अजय कुमार ने पीछे से जानलेवा हमला कर दिया। उसे गंभीर हालत में जेल के स्टाफ ने सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया। वहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। उसकी सुरक्षा में 20 के करीब सुरक्षा कर्मचारी तैनात किए गए हैं।

दूसरी ओर इस बारे में थाना कैंट पुलिस के एसएचओ नरिंदर कुमार का कहना था कि बयान लेने के लिए पुलिस को अस्पताल भेज दिया है। बयानों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.