पंजाब :गैंगस्टर के घर पर पेट्रोल बमाें और ईंट-पत्थरों से हमला, कार-स्कूटर तोड़ा; फायरिंग की शिकायत करने वाले प्रॉपर्टी डीलर पर आरोप

रविवार रात को शहर के एक प्रॉपर्टी डीलर संदीप धालीवाल के घर पर फायरिंग का आरोपी है बदमाश अजय पंडित अब अजय पंडित के परिजन बोले-संदीप धालीवाल ने दर्जनभर युवकों की मदद से कराया रात 12 बजे घर पर हमला

लुधियाना में गैंगवार लॉकडाउन के दौर में भी रुकने का नाम ही नहीं ले रही। मंगलवार देर रात एक बदमाश अजय पंडित के घर पर अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया। परिजनों का कहना है कि उनके घर पर पेट्रोल बम फेंकने के साथ ईंट-पत्थर भी मारे गए हैं और गाली-गलौच भी किया गया है। घर के बाहर खड़े कार और स्कूटर को भी तोड़ डाला। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को जांच का हिस्सा बनाया है। आरोप एक प्रॉपर्टी डीलर पर है, जिसने बीते दिनों फायरिंग के केस दर्ज कराया था।

दो दिन पहले ही रविवार रात को शहर के एक प्रॉपर्टी डीलर संदीप धालीवाल के समराला चौक के पास स्थित के घर पर भी फायरिंग हुई थी। उसने इस संबंधी अजय पंडित के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करवाया है। अब अजय पंडित के पारिवारिक सदस्य संदीप धालीवाल पर हमला करने के आरोप लगा रहे हैं। ताजपुर रोड पर गली नंबर 7 में रहने वाले आरोपी अजय पंडित के पिता बिशनदास ने बताया कि देर रात 12 बजे जब वह सभी सो रहे थे। अचानक कारों और मोटरसाइल पर सवार होकर आए दर्जनभर युवकों ने उनके घर के बाहर गालियां निकलनी शुरू कर दी।

छत पर पेट्रोल बम भी फेंके गए। इससे छत पर आग भी लगी है, मगर इससे किसी का जान-माल को नुकसान नहीं हुआ है। यही नहीं उनके घरों में ईंट पत्थर भी मारे गए हैं। इसके अलावा हमलावरों ने घर के बाहर खड़ी कार और स्कूटर भी तोड़ दिया है। उनका कहना है कि पड़ोसियों ने गोलियां चलने की भी आवाज सुनी है। अजय पंडित के परिवार ने पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी तो इसके बाद थाना डिवीजन नंबर 7 की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहां लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी पुलिस ने जांच का हिस्सा बनाया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.