फ्रंट लाइन पर डटकर दूसरों को हौसला देने वाले अमृतसर के एसएमओ की कोरोना से मौत, वेंटिलेटर पर भी डांस कर बढ़ाते रहे हौसला

कोरोना वॉरियर डाॅक्टर अरुण शर्मा मार्च से कर रहे थे मरीजों का इलाज पहली बार 58 लोगों की मौत, 1800 कोरोना पॉजिटिव, अब तक 1446 मौतें

अमृतसर. मार्च से कोरोना के खिलाफ फ्रंट लाइन पर डटे रहे अमृतसर सिविल अस्पताल के सीनियर मेडिकल अफसर (एसएमओ) डॉ. अरुण शर्मा (53) की रविवार को कोरोना से मौत हो गई। उन्होंने निजी अस्पताल में हार्ट अटैक के बाद दम तोड़ दिया। 17 अगस्त को उनकी रिपोर्ट पाॅजिटिव आई थी। उन्हें फेफड़ों में दिक्कत थी। 23 अगस्त को उन्होंने दूसरे मरीजों का हौसला बढ़ाने के लिए वेंटिलेटर पर होने के बावजूद पंजाबी गाने पर खूब डांस किया था।

Corona infected Amritsar Civil Hospital SMO Arun Sharma died

वीडियो जारी कर कोरोना से न डरने और सावधानी बरतने का संदेश भी दिया था। राजकीय सम्मान के साथ संस्कार कर उन्हें सलामी दी गई। इस दौरान सेहत मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू और मेडिकल एजुकेशन मिनिस्टर ओपी सोनी भी पहुंचे। सीएम अमरिंदर सिंह ने भी ट्वीट कर उनकी सेवाओं को सराहा। वहीं, रविवार को सूबे में 58 लोगों की मौत हुई और 1800 नए मरीज मिले। अब 53,715 संक्रमित और 1446 की मौत हो चुकी है।

आखिरी सांस तक फर्ज निभाया

डॉ. अरुण 5 माह से कोरोना के खिलाफ जंग में उतरे हुए थे और आखिरी सांस तक फर्ज निभाया। उन्हें एयर एंबुलेंस से पीजीआई ले जाना चाह रहे थे लेकिन इसी बीच मौत हो गई। –बलबीर सिद्धू, मंत्री

सेवा हमेशा याद रखी जाएगी

डॉ. शर्मा ने महामारी में जो सेवा की है वह हमेशा याद रखी जाएगी। एक फौजी की तरह उन्होंने आखिरी सांस तक लड़ाई लड़ी। हमेशा याद रखा जाएगा। -ओपी सोनी, मंत्री

कहां कितनी मौतें : लुधियाना 15, जालंधर 6, पटियाला 9, अमृतसर 5, फिरोजपुर 4, बठिंडा-संगरूर में 3-3, मोहाली-होशियारपुर -कपूरथला व फतेहगढ़ में 2-2, मुक्तसर 1, रोपड़ 1, गुरदासपुर 1, मोगा 1

Leave A Reply

Your email address will not be published.