स्वतंत्रता दिवस से पहले मोगा में खालिस्तानी झंडा फहरा वीडियो बनाने वाला युवक बठिंडा से गिरफ्तार

स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले मोगा में खालिस्तानी झंडा फहराने के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है।

मोगा । जिला प्रबंधकीय कॉम्प्लेक्स की पांचवी मंजिल पर चढ़कर दो युवकों द्वारा खालिस्तानी झंडे लहराने व राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने के मामले में वीरवार को एसएसपी हरमनबीर सिंह गिल ने पटाक्षेप किया है। एसएसपी ने बताया कि उक्त मामले में पुलिस ने जिला फिरोजपुर निवासी आकाशदीप सिंह उर्फ मुन्ना उर्फ साजन पुत्र बलजिंदर सिंह, गांव रौली निवासी जसपाल सिंह पुत्र चमकौर सिंह व इंद्रजीत सिंह गिल पुत्र जुगराज सिंह के खिलाफ देशद्रोह सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

मामले में पुलिस ने छापेमारी कार्रवाई कर आकाशदीप काे गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि जसपाल सिंह व इंद्रजीत सिंह को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गिरफ्तारी को लेकर विशेष टीमें गठित कर दी गई है तथा टीमों द्वारा छापेमार कार्रवाई जारी है। पकड़े गए आरोपित को न्यायालय में पेश कर रिमांड की मांग की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.