मानसा। मानसा के विधायक नाजर सिंह मानशाहिया की ओर से दायर किए गए मानहानि केस में अदालत ने आम आदमी पार्टी के सांसद एवं पंजाब के प्रधान भगवंत मान सहित नौ लोगों को समन जारी किए हैं। सभी को 28 जनवरी 2021 को पेश होने के लिए कहा गया है। भगवंत मान ने अप्रैल 2019 में आरोप लगाया था कि विधायक मानशाहिया ने कांग्रेस से 10 करोड़ रुपये लिए और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का चेयरमैन बनने के लिए आम आदमी पार्टी छोड़ी है।
इसके बाद मानशाहिया ने मानसा की अदालत में मानहानि का केस दायर किया था। आरोप लगाए थे कि भगवंत मान ने उन पर बेबुनियाद आरोप लगाए। उनकी बयानबाजी का कोई आधार नहीं था। उन्होंने न कोई पैसा लिया न चेयरमैन का पद लिया। वह मानसा के विकास के लिए विधायक बने हैं।
चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनी इसलिए हलके के विकास के लिए वह सरकार में शामिल हो गए। भगवंत मान ने निराधार आरोप लगाकर सामाजिक व राजनीतिक तौर पर उन्हें नीचा दिखाने की कोशिश की जिससे उनकी छवि खराब हुई। मानसिक रूप से भी बहुत परेशान रहे। सैकड़ों लोगों के फोन आए जिनके सामने उन्हें सफाई देनी पड़ी। जिस प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का चेयरमैन बनने के लालच के आरोप उन पर लगाए गए थे वहां तो वह पहले ही काम कर चुके हैं। वहीं से पेंशन लेते हैं। यह भी सोचना चाहिए कि कांग्रेस उनके साथ सौदेबाजी क्यों करेगी। उनके पास सरकार बनाने के लिए पर्याप्त बहुमत है। वह दूसरी पार्टी के विधायक की खरीद फरोख्त क्यों करेंगे।