पंजाब में कोरोना प्रोटोकाल को लेकर सामने आया पुलिस का दोहरा रवैया-खबरें वायरल होने के बाद दर्ज किया 40 पर केस पर नाम उजागर नहीं

पंजाब में कोरोना प्रोटोकाल के नियमों की धज्जियां उड़ती दिखी। पुलिस का कार्रवाई करने में रवैया दोहरा नजर आया। कांग्रेस मेयर के पति की पार्टी व किसानों की महापंचायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई जबकि ढींडसा के मीडिया इंचार्ज के कार्यक्रम में केस दर्ज किया गया। पंजाब सरकार ने विवाह समारोह व अन्य कायक्रमों में 20 से अधिक लोगों के जमा होने पर पाबंदी लगाई है। पूरे राज्य में नाइट कफ्र्यू लागू है, लेकिन बठिंडा नगर निगम की नई चुनी गईं मेयर रमन गोयल के पति ने शुक्रवार रात को डेढ़ सौ के करीब लोगों को पार्टी दी। यह रात के 11 बजे तक चली, जबकि आठ बजे से नाइट कफ्र्यू लग जाता है।

बठिंडा। पंजाब में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के बावजूद नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैैं। इसमें सत्ताधारी दल कांग्रेस सहित विपक्षी पार्टियां भी शामिल हैैं। इतना ही नहीं किसानों की ओर से महापंचायत भी की जा रही है। हैरानीजनक यह भी है कि नियमों का पालन करवाने वाली पुलिस कार्रवाई के मामले में दोहरा मापदंड अपना रही है। कांग्रेस के कार्यक्रम और किसानों की महापंचायत में भीड़ जुटने पर तो पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है, लेकिन विपक्षी दल के किसी नेता द्वारा भीड़ जुटाने पर उसके खिलाफ केस दर्ज कर रही है। मामले का खुलासा होने व अखबारों मं खबर वायरल होने के बाद कांग्रेसी कार्यक्रम को लेकर केस तो दर्ज किया गया लेकिन इसमें आरोपियों के नाम उजागर नहीं किए गए।

पंजाब सरकार ने विवाह समारोह व अन्य कायक्रमों में 20 से अधिक लोगों के जमा होने पर पाबंदी लगाई है। पूरे राज्य में नाइट कफ्र्यू लागू है, लेकिन बठिंडा नगर निगम की नई चुनी गईं मेयर रमन गोयल के पति ने शुक्रवार रात को डेढ़ सौ के करीब लोगों को पार्टी दी। यह रात के 11 बजे तक चली, जबकि आठ बजे से नाइट कफ्र्यू लग जाता है।

पार्टी की वायरल हुई तस्वीरों में प्रदेश के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल के पुत्र अर्जुन बादल, उनके करीबी रिश्तेदार जयजीत जौहल, नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन केके अग्रवाल, सीनियर डिप्टी मेयर अशोक प्रधान, मेयर रमन गोयल के पति संदीप गोयल व अन्य कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता भी दिख रहे हैं। पार्टी खत्म होने के बाद जो भी कांग्रेस नेता पैलेस से बाहर निकला वह छिपा रखा था जिससे कैमरे में कैद न हो जाए।

थ्री प्लैम पैलेस में जश्न की पार्टी कर रहे 40 लोगों पर केस दर्ज, पैलेस मालिक भी नामजद

गत 23 अप्रैल की रात को नाइट कर्फ्यू की अवहेलना कर गोनियाना रोड स्थित पैलेस में पार्टी करने वाले 40 लोगों के खिलाफ जिला पुलिस ने मामला दर्ज किया है। इसमें पैलेस का मालिक भी शामिल है। इस बाबत एसएसपी भुपिंदरजीत सिंह विर्क ने पुष्टी करते कहा कि रात के समय कर्फ्यू के दौरान कोरोना वायरस को लेकर जारी आदेशों की अवहेलना करने के मामले में उक्त केस दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि 23 अप्रैल को नगर निगम में पार्षदों की तरफ से पदग्रहण किया गया था व इसके बाद रात के समय गोनियाना रोड स्थित थ्री प्लैम पैलेस में एक पार्टी का आयोजन समर्थकों की तरफ से किया गया था। यह पार्टी देर रात तक चली। इसके बाद मामला मीडिया में आया तो जिला प्रशासन ने मामले में पैलेस के प्रबंधक राजीव कुमार सहित मौके पर हाजिर 40 लोगों के खिलाफ थाना थर्मल पुलिस में केस दर्ज किया है। एसएसपी भुपिंदर सिंह विर्क ने मामले में कांग्रेसी वर्करों व पार्षद के शामिल होने संबंधी जानकारी होने से इंकार करते कहा कि इसमें जांच चल रही है व जांच में जिनके भी नाम सामने आएंगे उन पर कानूनी कारर्वाई की जाएगी। इसमें पैलेस को सील कर दिया गया है।

सरदूलगढ़़ के गांव करंडी में किसान महापंचायत में उपस्थित किसान, जिन्होंने कोरोना नियमों का पालन नहीं किया। जागरण

इसी तरह सरदूलगढ़ (मानसा) के गांव करंडी में आयोजित किसान महापंचायत में किसानों की भीड़ जुटी। इस दौरान किसानों ने शारीरिक दूरी के नियमों का पालन नहीं किया। मास्क भी नहीं पहना। इस मौके पर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि केंद्र सरकार कोरोना का डर दिखाकर किसान आंदोलन को फेल करना चाहती है। यहां भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

दूसरी तरफ संगरूर में शुक्रवार रात को शिअद (डेमोक्रेटिक) के प्रधान व राज्यसभा सदस्य सुखदेव सिंह ढींडसा और पूर्व वित्तमंत्री परङ्क्षमदर सिंह ढींडसा के मीडिया इंचार्ज गुरमीत सिंह जौहल के बेटे की शादी के उपलक्ष्य में जागो व महिला संगीत का कार्यक्रम था। यहां भी नियमों का उल्लंघन कर काफी मेहमान व लोग इकट्ठा थे। पुलिस ने मौके पर जाकर कार्यक्रम बंद करवा दिया तथा गुरमीत सिंह जौहल सहित अन्य व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज कर दिया। डीएसपी सतपाल शर्मा ने बताया कि नाइट कफ्र्यू जारी है। कार्यक्रम में 50 से लोग मौजूद थे, इसलिए कार्रवाई की गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.