बारिश से पंजाब की आबोहवा हुई साफ, सभी शहरों के एक्यूआइ में रिकार्ड सुधार

पंजाब में बारिश ने आबोहवा को साफ कर दिया है। दीपावली के मौके पर राज्‍य में वायु प्रदूषण काफी बढ़ गया था और लोगों का सांस लेना मुश्किल हो गया था। लेकिन रविवार और सोमवार को हुई बारिश ने हवा को साफ कर दिया और एक्‍यूआइ में रिकार्ड सुधार हुआ।

चंडीगढ़। दीपावली के बाद रविवार रात और सोमवार को हुई बारिश ने प्रदूषण की काली परत को धो दिया है। इससे राज्य के प्रमुख शहरों में प्रदूषण का स्तर संतोषजनक श्रेणी में पहुंच गया है। सबसे अधिक 297 अंकों का सुधार लुधियाना के एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) लेवल में हुआ है। यहां पहले प्रदूषण का स्तर 342 था, जबकि बारिश के बाद सोमवार रात दस बजे यह 45 दर्ज किया गया।

जालंधर में एक घंटे के लिए लाकडाउन के समय से भी नीचे 29 तक पहुंचा

जालंधर में तो लाकडाउन का रिकार्ड भी टूट गया। साेमवार को एक घंटे के लिए शाम चार से पांच बजे के बीच यहां का एक्यूआइ लेवल 29 तक पहुंच गया, जो रात नौ बजे 38 और दस बजे तक 83 के स्तर तक दर्ज किया गया। गौरतलब है कि 3 अप्रैल को लाकडाउन के दौरान शहर का एक्यूआइ लेवल 38 था। तब यहां से धौलाधार की पहाडिय़ां भी साफ नजर आने लगी थीं।

राज्य में सबसे साफ हवा खन्ना की रही। यहां का एक्यूआइ लेवल 43 रहा, जो अच्छी श्रेणी में दर्ज किया गया। इस साल मंडी गोबिंदगढ़ का एक्यूआइ भी बेहतर रहा है। वर्ष 2019 में दीपावली के बाद मंडी गोङ्क्षबदगढ़ का एक्यूआइ 311 दर्ज किया गया था, जो कि इस साल 262 रहा। हालांकि, पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष दीवाली पर पटाखों से अधिक प्रदूषण हुआ है। पिछले वर्ष दीवाली के बाद राज्य का औसत एक्यूआइ 293 था, जबकि इस बार 328 तक पहुंच गया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.