पंजाब के सियासी समर में आज उतरेंगे कई दिग्गज, नड्डा बठिंडा और राहुल मानसा में करेंगे रैली; लुधियाना में केजरीवाल का राेड शाे

0 999,007

लुधियाना/फरीदकोट/बठिंडा। पंजाब के सियासी समर में आज कई नेता मैदान में उतरेंगे। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को फरीदकोट और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा बठिंडा में रैली करेंगे। वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी मालवा क्षेत्र के मानसा में रैली करेंगे। राहुल मानसा की अनाज मंडी में गायक शुभदीप सिंह सिद्धू मूसेवाला के पक्ष में रैली करेंगे। सोमवार को उन्होंने भाजपा और अकाली दल को नशे के मुद्दे पर घेरा था। मंगलवार को फिर दोनों पार्टियों पर हमलावर हो सकते हैं। बता दें कि पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए 20 फरवरी को वोट डाले जाएंगे।

इसके अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लुधियाना में दो जगह रोड शो करेंगे। सुबह दस बजे राहों रोड से रोड शो शुरू करेंगे जो थाना डिवीजन नंबर तीन के बाहर आकर खत्म होगा। उसके बाद दोपहर 12 बजे गिल रोड एटीआई कालेज के बाहर से दक्षिणी हलके की तरफ साईं मार्केट तक रोड शो करेंगे।

भगवंत मान मालवा में ही रहेंगे

आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रधान भगवंत मान भी मालवा में ही रहेंगे। वह बठिंडा में तीन जगहों पर प्रचार करेंगे प्रियंका गांधी भी पहली बार अमृतसर आ रही हैं। वह अमृतसर पूर्वी में नवजोत सिद्धू के हक में रैली करेंगी। गृहमंत्री अमित शाह का बठिंडा का दौरा 15 फरवरी को होना था, लेकिन किन्हीं कारणों से वह स्थगित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की फरीदकोट रैली भी स्थगित हो गई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूसरी रैली बुधवार को पठानकोट में होगी।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.