लुधियाना। पंजाब यूनिवर्सिटी रीजनल सेंटर (पीयूआरसी) लुधियाना द्वारा निदेशक रवि इंद्र सिंह के नेतृत्व में ऑनलाइन लेक्चर्स की शुरुआत की गई। पीयू आरसी में पढ़ने वाले ज्यादातर विद्यार्थी पंजाब व हरियाणा से हैं। वह अपने घर पर ही सुरक्षित रह कर पढ़ाई कर सकें, इसी उद्देश्य को साकार करने के लिए यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ और यूनिवर्सिटी बिजनेस स्कूल के अध्यापकों द्वारा निर्धारित समयसारिणी के अनुसार प्रतिदिन ऑनलाइन लेक्चर्स दिए जा रहे हैं।
निदेशक रवि इंद्र सिंह स्वयं भी एमबीए द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर की ऑनलाइन कक्षाएं ले रहे हैं। संस्थान के सभी अध्यापक बहुत ही कुशलपूर्वक ऑनलाइन एप्स का उपयोग कर रहे हैं। वहीं पीयू के वीसी प्रो. राज कुमार निरंतर ऑनलाइन कक्षाएं लेने के लिए मार्गदर्शन एवं प्रेरणा प्रदान कर रहे हैं।
निदेशक द्वारा सभी अध्यापकों को विषय के अनुसार छात्रों के साथ ई-कंटेंट शेयर करने के दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं। फैमिली लॉ के छात्र लविश चौहान (सीआर बीए एलएलबी सेमेस्टर-4) ने कहा कि ऑनलाइन कक्षाएं छात्रों के लिए घर बैठे अपने सवालों को दूर करने का सुगम उपाय है। लीगल हिस्ट्री की छात्र मनमीत कौर (बीए-एलएलबी सेमेस्टर-4) का कहना है कि ऑनलाइन कक्षाएं लॉक डाउन के समय का सदुपयोग करने का बेहतरीन साधन है।