बठिंडा में कोरोना-रामा थाने के दो पुलिस मुलाजिमों समेत मिले 6 पॉजिटिव मरीज

-ओट सेंटर का एक मुलाजिम भी निकला कोरोना पॉजिटिव, 114 नेगटिव रिपोर्ट भी मिली. सूबे में रविवार को लगातार छठे दिन 100 से ज्यादा केस आए। 137 नए केस के बाद आंकड़ा अब 4097 हो गया है। इनमें 29 अन्य मरीज हैं जिन्हें अभी कुल टोटल में एड नहीं किया गया है। राहत की बात है कि रविवार को 10 दिन बाद किसी की मौत नहीं हुई। लुधियाना में पहली बार 61 केस आए।

बठिंडा. जिले में सोमवार को 6 नए कोरोना मरीज मिले हैं। इसमें दो पुलिस मुलाजिमों समेत 6  लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है । पांच लोगों में नज़दीकी गांव शेखपुरा में रहने वाली एक गर्भवती औरत, शहर के सिविल अस्पताल ओट सेंटर में कार्यरत एक कर्मचारी समेत नज़दीकी गांव गयाना का एक मजदूर भी शामिल है। डीसी बी श्रीनिवास  ने कहा कि कुछ दिन पहले सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार पुलिस मुलाजिमों के कोरोना सैंपल लिए गए थे जिनमें से रामा थाने के दो मुलाजिमों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

उन्होंने बताया कि जिन पुलिस मुलाजिमों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उनके संपर्क में आने वाले लोगों के बारे में जानकारी ली जा रही है। जबकि स्थानीय सिविल अस्पताल के ओट सेंटर में कार्यरत एक कर्मचारी जो मलेरकोटला का रहने वाला है की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। उन्होंने बताया कि ओट सेंटर का मुलाजिम मलेरकोटला से वापिस लौटा था जिसके बाद उसमें कोरोना के लक्षण दिखाई दे रहे थे जिसके बाद उसके सैंपल लिए गए थे और गांव गयाना का मजदूर जो कि रिफाइनरी में काम करता था का टेस्ट रिफाइनरी के प्रशासन द्वारा ही करवाया गया था जिसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

मजदूर में कोरोना वायरस के कोई लक्षण नहीं थे। उन्होंने बताया कि गांव शेखपुरा की रहने वाली औरत को घुद्दा में बनाए गए आइसोलेशन सेंटर में भेज दिया गया है और दोनों पुलिसकर्मियों समेत गांव गयाना के मजदूर को बठिंडा में बनाए गए आइसोलेशन सेंटर दाखिल किया गया है जबकि ओट सेंटर का मुलाजिम सैंपल देने के बाद फिर से मलेरकोटला लौट गया था जिसकी जानकारी मलेरकोटला प्रशासन को दे दी गई है। पुलिस थाने के सभी पुलिसकर्मियों के कोरोना सैंपल लिए जाएंगे और साथ ही पुलिसकर्मियों और मजदूर के संपर्क में आए लोगों की सूची तैयार की जा रही है।

सेहत विभाग के डा. कुंदन पाल ने बताया कि नए कोरोना पोजटिव मरीजों में दो पुलिस कर्मचारी है जबकि 6 में से 5 पुरुष व एक महिला है। छह में से एक व्यक्ति का पहले ही लुधियाना में उपचार तल रहा है जबकि तीन तलवंडी साबों सब डिविजन  से जुड़े है वही दो लोग दूसरे जिलों से यात्रा कर बठिंडा आए थे।

सूबे में रविवार को लगातार छठे दिन 100 से ज्यादा केस आए। 137 नए केस के बाद आंकड़ा अब 4097 हो गया है। इनमें 29 अन्य मरीज हैं जिन्हें अभी कुल टोटल में एड नहीं किया गया है। राहत की बात है कि रविवार को 10 दिन बाद किसी की मौत नहीं हुई। लुधियाना में पहली बार 61 केस आए।

होशियारपुर के मुकेरियां में एक एएसआई, पटियाला में नर्स व एमएस ऑफिस का क्लर्क, बटाला में दुकानदार संक्रमित पाया गया। अमृतसर में 21 व संगरूर में 18 और जालंधर में 4 बच्चों समेत 9 पाॅजिटिव आए। सूबे में 773 केस के साथ अमृतसर टॉप पर हैं। जालंधर व लुधियाना में 500 से ज्यादा संक्रमित हो चुके हैं।

जून में मरीज बढ़े ताे रिकवरी रेट 16% गिरा, डेथ रेट 2.55% पहुंची

सूबे में पिछले 20 दिनों में 1725 संक्रमित व 55 मौतें हुई हैं। केस बढ़ने की वजह सैंपलिंग का दोगूना होना है।  सरकारी डाटे के अनुसार 31 मई तक 87852 संदिग्धों के सैंपल लिए थे। 20 जून तक यह आंकड़ा 2,35700 हो गया। 31 मई तक रिकवरी रेट 85% थी जो अब 68.4% पहंुच गई है। यानी 16% की कमी आई है। डेथ रेट 31 मई तक 1.9% था जो अब 2.55 तक पहंुच गया है। यानी .65 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। नीचे आंकड़ों से समझे काेरोनोलॉजी।

लुधियाना में 5 गर्भवती व 6 पुलिस मुलाजिम संक्रमित

  • पठानकोट में शादी के 5 दिन पहले दूल्हे की रिपोर्ट पाजिटिव आई। युवक की 26 को शादी थी और 23 को शगुन था। शादी अगले माह तक टाल दी गई है।
  • राज्य में 21 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट और 4 वेंटिलेटर पर हैं।
  • संगरूर में अनलॉक-1 में दूसरी बार 18 केस आए। यहां 7 मौतें भी हो चुकी हैं पिछले 20 दिनों में।
  • लुधियाना में 5 गर्भवती महिलाएं, 1 सब इंस्पेक्टर, 2 एसएसआई समेत 6 मुलाजिम संक्रमित पाए गए। 39 मरीज डिस्जार्च हुए।
  • अमृतसर में सबसे ज्यादा 31 मौतें हुई हैं। जालंधर में 15 और लुधियाना में 14 मौतें हुई हैं।
  • सूबे में अब तक 102 मौतें अौर 2820 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। सूबे में 1175 एक्टिव केस हैं।
Leave A Reply

Your email address will not be published.