लुधियाना. कंफरडेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्रीज (सीआईआई) पंजाब के चेयरमैन और रजनीश इंडस्ट्री के डायरेक्टर राहुल आहुजा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर दिल्ली एयरपोर्ट पर विदेश से आने वाले यात्रियों को बुरी तरह से परेशान किए जाने की बात कही है। उन्होंने प्रधानमंत्री से इस मामले में हस्ताक्षेप की मांग की है। उन्होंने पीएमओ कार्यालय को पत्र लिखकर तत्काल एयरपोर्ट अथॉरिटी को संज्ञान लेने को कहा है। उन्होंने कहा कि अगर यात्री बच्चे बुजुर्ग या महिलाएं आ रहें हैं, तो उन्हें चैकिंग के दौरान सुविधाएं देने पर भी काम किया जाए।
दरअसल, दिल्ली टर्मिनल थ्री पर वह अपने बेटी वंशिका आहुजा को लेने के लिए गए थे। उनकी बेटी यूएसए शिकागो से वापस आई थी। उनकी बेटी फ्लाइट आने के 17 घंटे बाद बाहर आई। एयरपोर्ट में हजारों की संख्या में यात्री थे, न तो किसी यात्री को कुछ खाने को दिया गया और न ही पानी तक दिया गया।
इमीग्रेशन को पासपोर्ट दिया, जो इमीग्रेशन के बाद हैल्थ अधिकारी के पास जाना था, लेकिन प्रबंध सहीं न होने की वजह गुम हो गया और बेटी को दो घंटे तक पासपोर्ट ढूंढना पड़ा। कई बार कहने के बावजूद एयरपोर्ट अथॉरिटी ने किसी यात्री के परिजनों कोे कोई जानकारी नहीं दी और न ही बच्चों के लिए खाना तक देने दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री से अपील की है कि इस घड़ी में विदेश से वापस आने वाले बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों के लिए विशेष प्रबंध किए जाने की जरूरत है।