लुधियाना. पंजाब सरकार द्वारा घर-घर रोजगार और कारोबार मिशन के अंतर्गत 24 से 30 सितंबर तक 6वां राज्य स्तरीय मेगा रोजगार मेला लगाया जा रहा है। सरकारी वेब पोर्टल पर नौजवानों की संख्या ज़्यादा होने से कुछ तकनीकी गड़बड़ी होने के कारण पोर्टल पिछले दो दिनों से धीरे काम कर रहा है। ऐसे में पंजाब के रोजगार सृजन मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी ने कहा कि इस तकनीकी कमी को जल्द को जल्द दूर कर लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि फिलहाल नौकरी की खोज कर रहे नौजवान जिन्होंने पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन नहीं किया है, वे अब 6वें राज्य स्तरीय मेगा रोजगार मेलों में हिस्सा लेने के लिए अपने जिले के रोजगार और कारोबार ब्यूरो(डीबीईई) के दफ्तर के साथ संपर्क करें। जो उम्मीदवार पोर्टल पर तो रजिस्टर्ड हैं, परन्तु इस मेगा रोजगार मेले में उपलब्ध पदों के लिए विशेष तौर पर आवेदन नहीं दिया, वे पदों सम्बन्धी अपने जिला ब्यूरो के दफ़्तर को बता सकते हैं। जिला ब्यूरो दफ्तर तक हेल्पलाइन नंबर 77400-01682 के ज़रिए आसानी से संपर्क किया जा सकता है।