लुधियाना / अमृतसर शताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आए रेलवे क्रॉसिंग पार कर रहे 12 लोग, 3 की मौत

हादसा शनिवार रात 8:10 बजे हुआ, सभी लोग बाइकों पर सवार थे घटना के बाद वाहन कई मीटर तक घिसटते चले गए और क्षतिग्रस्त हो गए

लुधियाना. लुधियाना-दिल्ली रेलवे लाइन स्थित ग्यासपुरा फाटक पर अमृतसर जा रही शताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में 12 लोग आ गए।  इसमें 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। हादसा शनिवार शाम 8:10 बजे हुआ। सभी लोग फाटक बंद होने के बावजूद पटरी पार कर रहे थे।

चश्मदीदों के मुताबिक, शताब्दी एक्सप्रेस ग्यासपुरा फाटक के पास पहुंची ही थी तभी फाटक क्रॉस कर लाइनों पर खड़े करीब 10-12 लोग ट्रेन की चपेट में आ गए। लोग जिन वाहनों पर सवार थे, वह कई मीटर तक घिसटते चले गए और क्षतिग्रस्त हो गए। मृतकों व घायलों को उनके परिजन और पुलिस ने 108 एंबुलेंस के जरिए अस्पतालों में पहुंचाया। मृतकों की पहचान गुरप्रीत कौर, रत्नजीत सिंह और गुरदीप सिंह के रूप में हुई है। अर्जुन कुमार और सनी समेत कई लोगों को निजी अस्पतालों में भर्ती करवाया गया।

ट्रेस पासिंग का मामला दर्ज किया, 5 वाहन जब्त

लुधियाना रेलवे के एरिया चीफ मैनेजर परमिंदर सिंह ने बताया कि यह मामला ट्रेस पासिंग का है। रेलवे फाटक बंद होने के बाद जो लोग अपने वाहनों को ट्रैक पर ले आए थे, वह ट्रेन की चपेट में आए हैं। पुलिस ने 5 वाहन जब्त किए हैं। दूसरी तरफ, जीआरपी के डीएसपी प्रदीप संधू ने बताया कि जो लोग ट्रेन की चपेट में आए हैं, उन पर ट्रेस पासिंग का मामला दर्ज किया जा रहा है। मामले में रेलवे के किसी अधिकारी की कोई गलती नहीं है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.