लुधियाना में तीन मंजिला फैक्ट्री गिरने से दबे तीन मजदूराें की माैत, 36 काे बाहर निकाला

Factory collapse in Ludhiana लुधियाना की फैक्ट्री में साेमवार सुबह एक बड़ा हादसा हाेने से हड़कंप मच गया। 40 मजदूर दबने के बाद प्रशासन ने तुरंत राहत एवं बचाव का काम शुरु कर 36 काे बाहर निकाल दिया।

लुधियाना। डाबा रोड के मुकंद सिंह नगर इलाके में साेमवार सुबह हुए हादसे में लेबर के ऊपर लेंटर गिरने से दबे मजदूराें में से 36 काे निकाल लिया। हादसे में तीन मजदूराें की सिविल अस्पताल में माैत हाे गई, जबकि दाे की हालत गंभीर है। हादसा उस समय हुआ जब मजदूर यहां तीसरी मंजिल के नीचे काम कर रहे थे।

घटना सुबह 9:30 बजे की है। मुकुंद सिंह नगर इलाके में जसमेल सिंह एंड संस नाम की फैक्ट्री की तीसरी मंजिल का लेंटर उठाया जाना था। इसके लिए सुबह 4:00 बजे से ही ठेकेदार मजदूरों समेत पहुंच गया और काम शुरू कर दिया गया। बताया जा रहा है कि लेंटर को उठाने के लिए 40 जेक लगाए गए थे।

हादसे से साथ वाली फैक्ट्री में भी नुकसान

लेंटर गिरने से टूटी दीवार पीछे वाली फैक्ट्री बालाजी इंटरप्राइजेज में जा गिरी, जिससे कुछ कमरों काे नुकसान पहुंचा है। साथ ही पीछे खड़े एक टेंपो और एक ऑटो रिक्शा भी चपेट में आ गए। टेंपू के अंदर बैठा ड्राइवर परमिंदर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक अन्य फैक्ट्री जीके प्लेटिंग के सेट के ऊपर भी दीवार का मलबा गिरा। जिसके नीचे काम कर रहे फैक्ट्री के तीन मजदूर दब गए। उन्हें बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया।

नगर निगम से नहीं ली थी परमिशन

पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल और डीसी वरिंदर शर्मा घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचे। 

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि लेंटर गिरते ही चार-पांच मजदूर बाहर की और गिर गए। चार-पांच मजदूरों ने भागकर अपनी जान बचाई जबकि अन्य लेंटर के नीचे दब गए। बताया जा रहा है कि लेंटर उठाने की परमिशन नगर निगम से नही ली थी।

लाेगों ने मलबे से पांच घायल निकाले

प्रशासन के आने से पहले स्थानीय लाेगों ने निकाल पांच घायल निकाल दिए थे। साथ की फैक्ट्री में काम कर रहे तीन मजदूर भी गंभीर रूप से घायल हाे गए हैं। बचाव कार्य के लिए प्रशासन की ओर से एनडीआरएफ को बुलाया गया है। टीम ने पहुंच कर काम शुरू कर दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.