पंजाब में MLA बैंस की चेतावनी, वर्कर्स के बयान अनुसार दर्ज हो पर्चा नहीं तो कमिश्नर ऑफिस का होगा घेराव

विधायक सिमरजीत सिंह बैंस ने कहा कि उनके वर्कर्स के साथ खुलेआम मारपीट हुई है पर पुलिस सत्ताधारी दल के दबाव में केस दर्ज करने में आनाकानी कर रही है। ...

लुधियाना । लोक इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष व विधायक सिमरजीत सिंह बैंस ने 11 अगस्त को 11 बजे पुलिस कमिश्नर कार्यालय घेरने का एलान किया है। फेसबुक लाइव के जरिए बैंस ने पुलिस को चेतावनी देते हुए कह दिया कि अगर लोक इंसाफ पार्टी (लिप) वर्करों के बयान के मुताबिक मारपीट करने वाले यूथ कांग्रेसियों पर मामला दर्ज नहीं किया जाता तो वर्कर पुलिस कमिश्नर कार्यालय का घेराव करेंगे।

विधायक बैंस ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि एसएचओ जरनैल सिंह को सूचना देने के बाद ही लिप वर्कर सांसद रवनीत सिंह बिट्टू के घर वेंटीलेटर के लिए इक्कठी की गई रकम सौंपने पहुंचे थे। एसएचओ ने केवल पांच व्यक्तियों के आने की बात कही थी, जिसकी रिकॉर्डिग उनके पास मौजूद है। इसके विपरीत 150 से अधिक कांग्रेसी वर्करों का जमावड़ा वहां होने दिया गया। बैंस ने आरोप लगाते हुए कहा कि मारपीट के दौरान जो व्यक्ति लिप प्रवक्ता सन्नी कैंथ की पगड़ी उतार रहा है, वह महमूदपुरा का रहने वाला पुलिस मुलाजिम है और एक साल के अवकाश पर है।

बैंस ने आरोप लगाया कि कांग्रेस वर्कर्स ने जातिसूचक शब्द भी बोले। पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल को फ्लाप करार देते हुए बैंस ने कहा कि पुलिस के सामने मारपीट हुई, दस्तार की बेअदबी हुई लेकिन पुलिस अब सत्ताधारियों के दबाव में कार्रवाई करने से गुरेज कर रही है। बैंस ने कहा कि तबीयत खराब होने के चलते वह कई दिनों से आराम कर रहे हैं। अब मजबूरी में पुलिस की धक्केशाही के खिलाफ उन्हें सामने आना पड़ा। इस दौरान लिप के प्रवक्ता सन्नी कैंथ भी मौजूद थे।

यह था मामला

बता दे सिविल अस्पताल में वेंटीलेंटर न होने के चलते लिप वर्करों ने भारत नगर चौक में भीख मांगकर इक्क्ठी की गई रकम सांसद रवनीत सिंह बिट्टू को सौंपने पहुंचे थे। सांसद की अनुपस्थिति में बड़ी संख्या में उपस्थित कांग्रेस वर्करों ने लिप वर्करों के साथ मारपीट की। इसके बाद पुलिस ने दोनो पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया। इधर, कांग्रेस नेता राजीव राजा का कहना था कि लिप वर्करों ने कांग्रेसी नेताओं को अपशब्द बोले। सिरी साहेब से हमला भी किया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.