पंजाब में कोरोना वायरस से संक्रमित एसीपी ने दम तोड़ा, पटियाला में कश्मीरी छात्रों ने सीएम को ट्वीट कर मदद मांगी; अमृतसर में क‌र्फ्यू का उल्लंघन करने पर 150 लोग ओपेन जेल में रखे गए

पंजाब के 22 में से 19 जिलों में कोरोना पैर पसार चुका है, अब तक 214 मरीजों में से 15 की जान गई राज्य में सबसे ज्यादा मोहाली में 56 संक्रमित, वहीं दूसरे नंबर पर जालंधर में 38 कोरोना मरीज हैं

जालंधर/अमृतसर. कोरोना वायरस से संक्रमित एसीपी की मौत हो गई है। एसीपी का एसपीएस अस्पताल में इलाज चल रहा था। सिविल सर्जन ने उनकी मौत की पुष्टि कर दी है। वे कुछ दिनों से वेंटिलेटर पर थे और हालत नाजुक थी। एसीपी को आज प्लाजमा भी चढ़ाया जाना था। हालांकि प्लाज्मा चढ़ाया गया या नहीं, इस बारे में सिविल सर्जन ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया।

52 वर्षीय एसीपी को 8 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इनकी छाती का एक्सरे हुआ तो इंफेक्शन पाई गई थी,  जिसके बाद उनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए। लेकिन हालात लगातर बिगड़ती देख अस्पताल की तरफ से दूसरा टेस्ट करवाया गया। 13 अप्रैल को उनकी दूसरी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। इसके बाद उनकी हालात लगातार बिगड़ती गई।

मूल रूप से खन्‍ना के रहने वाले थे एसीपी

कोरोना वायरस से पॉजिटिव एसीपी मूल रूप से खन्ना के रहने वाले थे। लुधियाना में पोस्टिंग के बाद करीब पांच महीने से वह अपनी पत्नी और छोटे बेटे के साथ वहां ही शिफ्ट कर गए थे। एसीपी का बड़ा बेटा कनाडा में रहता है।

शुक्रवार को पांच केस आए  पॉजिटिव

कोरोना की दस्तक के बाद शहर में पहली बार शुक्रवार को एक के बाद एक पांच पॉजिटिव केस मिले। ये सभी एसपीएस अस्पताल में भर्ती कोरोना पॉजिटिव एसीपी नॉर्थ के संपर्क में आए लोग ही हैं। पहले आई रिपोर्ट में उनकी पत्नी, फिरोजपुर निवासी गनमैन ड्राइवर, बस्ती जोधेवाल थाने की एसएचओ और जिला मंडी ऑफिसर पॉजिटिव पाई गईं। वहीं देर रात आई रिपोर्ट में महिला एसएचओ का एएसआइ ड्राइवर भी पॉजिटिव पाया गया। इन सभी को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कर दिया गया है।

 

पंजाब के 22 में से 19 जिलों में कोरोना पैर पसार चुका है। राज्य में अब तक 214 लोग संक्रमित हैं, इनमें से 15 की मौत हो गई। सबसे ज्यादा मोहाली जिले में 56 तो दूसरे नंबर पर जालंधर में 38 लोग कोरोना संक्रमित हैं। वहीं मुक्तसर और फिरोजपुर में सबसे कम एक-एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित हैं। हालांकि राज्यभर में अब तक 28 लोग ठीक भी हो चुके हैं। संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए सरकार ने 23 मार्च से लगाया गया कर्फ्यू 3 मई तक बढ़ाया है। पुलिस-प्रशासन लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहा है।

कानूनगो की हो चुकी है मौत

इसके अलावा डीएमसी अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित पायल के रहने वाले 58 वर्षीय कानूनगो की शुक्रवार दोपहर को मौत हो गई। उनको 14 अप्रैल को डीएमसी में भर्ती करवाया गया था। डीएमसी प्रशासन के अनुसार दिल का दौरा पडऩे से कानूनगो की मौत शुक्रवार दोपहर करीब पौने तीन बजे हुई। अब लुधियाना जिले में अब तक कोरोना से तीन लोगों की मौत हो चुकी है। मृतकों में अमरपुरा और शिमलापुरी की दो महिलाएं भी शामिल हैं।

इतने नए मामले आने से सेहत विभाग और जिला प्रशासन पूरी तरह हिल गया है। ये चारों मामले एसीपी के संपर्क में आए लोगों की चेन का ही नतीजा है। अब अधिकारियों को इस बात की चिंता सता रही है कि एसीपी व पायल के कानूनगो के संपर्क में रहे और लोग भी कहीं कोरोना संक्रमित न आ जाएं। अधिकारियों को यह भी डर है कि कहीं मंडी में ही तो कोरोना वायरस का कोई सोर्स तो नहीं है। सिविल सर्जन ने कहा कि सेहत विभाग की टीम सभी पॉजिटिव मरीजों की हिस्ट्री और लिंक खंगाल रही है। लुधियाना जिले में अब तक कोरोना वायरस के 16 मामले सामने आ चुके हैं। तीन अन्य मामले जालंधर, बरनाला और फिरोजपुर जिले में ही गिने जाएंगे क्योंकि वे वहीं के रहने वाले हैं।

अब पांचों संक्रमितों के संपर्क में आने वालों की जांच शुरू

कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए अब सेहत विभाग पांचों संक्रमितों के संपर्क में आने वाले लोगों की तलाश कर सैंपल लेगा। जिला मंडी अफसर, थाना प्रभारी और सब इंस्पेक्टर, एसीपी के गनमैन और एसीपी की पत्नी, एसएचओ के एएसआइ ड्राइवर को अलग-अलग अस्पतालों में दाखिल करवाया गया है। महिला सब इंस्पेक्टर लुधियाना की निवासी हैं। उनके परिवारिक सदस्य माता-पिता, भाई और भाभी की भी सेहत विभाग जांच कर रहा है। दूसरी तरफ एसीपी का गनमैन फिरोजपुर के एक गांव का निवासी है। उसके माता-पिता, पत्नी और डेढ़ साल का बेटा है। गनमैन को फिरोजपुर के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। उसके पारिवारिक सदस्यों का भी चेकअप किया गया है।

महिला एसएचओ का परिवार भर्ती नहीं हुआ, पुलिस को शिकायत

कोरोना पॉजिटिव पाई गई महिला सब इंस्पेक्टर के स्वजनों को चेकअप के लिए सिविल अस्पताल लाया गया था। यहां पर डॉक्टरों ने उन्हें आइसोलेट होने की सलाह दी थी। मगर वह बिना डॉक्टरों को बताए वहां से चले गए। इस पर डॉक्टरों ने उनके खिलाफ सिविल अस्पताल पुलिस चौकी में शिकायत दी है। थाना डिवीजन दो के प्रभारी इस मामले की जांच कर रहे हैं। कहीं न कहीं ऐसे मामलों में किसी को भी हौसला नहीं खोना चाहिए। संयम से काम लेते हुए प्रशासन का सहयोग देना चाहिए। अब सब इंस्पेक्टर के परिवार का यह कदम उनके लिए और अन्यों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।

 

पटियाला: पुलिस ने कश्मीरी छात्रों को राशन दिया
यहां के बनूड़ कस्बा में पीजी में रह रहे कश्मीर के 12 इंजीनियरिंग छात्रों ने राशन न होने और अन्य दिक्कतों को लेकर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह को ट्वीट कर मदद मांगी थी। इसके बाद पुलिस ने छात्रों को जरूरी सामान मुहैया कराया। स्टूडेंट्स की आउटिंग हो जाए, इसलिए थाने में पुलिसकर्मियों ने सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए उनके साथ चाय भी पी। छात्रों ने बताया कि उनके पास पैसे नहीं हैं। पीजी मालिक किराया मांग रहा है।

एसीपी के बेटे की रिपोर्ट आई नेेगेटिव

सेहत विभाग की ओर से एसीपी के सीधे संपर्क में रहे 30 लोगों की रिपोर्ट जांच के लिए भेजी थी। इनमें से 13 की रिपोर्ट आई है। उनमें चार पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं एसीपी के बेटे की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसकी पुष्टि सिविल सर्जन डॉ. राजेश बग्गा ने की। इससे पहले बुधवार को एसीपी की बहन, भतीजे और भतीजी की रिपोर्ट भी निगेटिव आ चुकी है।

पुलिस के कई अधिकारी और कर्मी चेकअप के लिए पहुंचे

तीन पुलिस अधिकारियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस के कई अधिकारी और कर्मचारी खुद ही सिविल अस्पताल में चेकअप करवाने पहुंच रहे हैं। इसमें एक एडीसीपी, दो एसीपी और कई इंस्पेक्टर और इससे निचले स्तर के कर्मचारी हैं, जो इन तीनों के संपर्क में रहे हैं।

अमृतसर: बेवहज बाहर निकलने वाले 150 गिरफ्तार

अमृतसर में क‌र्फ्यू का उल्लंघन करने के आरोप में पुलिस ने शुक्रवार को 150 लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने चालान और एफआईआर से बचने के लिए कई बहाने बनाए, लेकिन पुलिस अधिकारियों ने उनकी एक नहीं सुनी। इन सभी को ओपेन जेल भेजा गया। पुलिस ने 45 वाहन भी जब्त किए हैं। पुलिस कमिश्नर डॉ. सुखचैन सिंह गिल ने कहा कि लोग सरकार के आदेशों का पालन करें, अगर लोगों ने बाहर निकलने का प्रयास किया तो सीधे एफआईआर दर्ज की जाएगी।

बठिंडा: डीएसपी ट्रैक सूट में साइकिल पर गश्ते के लिए निकले
बठिंडा पुलिस अब तक जिले में 250 से ज्यादा मामले दर्ज कर चुकी है। अब ऐसे लोगों को पकड़ने के लिए भेष बदलकर कार्रवाई को अंजाम देना शुरू कर दिया है। डीएसपी सिटी-1 गुरजीत रोमाणा शनिवार को साइकिल पर ही शहर की सड़कों पर उतरे। सुबह 6 बजे साइकिल पर बिना वर्दी पहने निकले डीएसपी ने मुंह को रुमाल से ढका हुआ था, ताकि कोई पहचान न सके। इसके बाद जो लोग बेवहज सड़कों पर घूमते नजर आए, उनकी लोकेशन पुलिस थाने में दी। कुछ ही मिनटों में हरकत में आई पुलिस ने 20 लोगों को पकड़कर ओपन जेल भेज दिया।

जालंधर: सब्जी की गाड़ी में छिप हिमाचल गए थे दो पत्रकार
हिमाचल प्रदेश के शिमला में जालंधर के एक हिंदी दैनिक के दो पत्रकारों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए ये दोनों जालंधर से सब्जी की गाड़ी में छिपकर हिमाचल पहुंच गए थे। इसके अलावा इनके गांव के सरपंच और सेक्रेटरी के खिलाफ भी जानकारी छिपाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। हिमाचल के डीजीपी सीताराम मरडी ने कहा कि युवक 10 अप्रैल को बिना किसी आधिकारिक अनुमति के जालंधर से अपने घर हिमाचल आया था।

लुधियाना: राशन वितरण से नाराज पार्षद ने की शिकायत 
प्रशासन द्वारा जरूरतमंद लोगों को वितरित किए जा रहे राशन सिस्टम से विपक्ष के साथ-साथ सत्ताधारी भी नाराज हैं। विधानसभा क्षेत्र सेंट्रल से कांग्रेस की पार्षद टिकट पर हारे व जीते नेता विधायक सुरिंदर डाबर को लेकर डीसी प्रदीप अग्रवाल से मिलने पहुंचे। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से हर वार्ड से जरूरतमंदों की लिस्ट मांगी। उन्होंने पांच सौ से लेकर 1500 परिवारों के नाम-पते लिखी लिस्ट सौंप दी। इसके बाद चार क्विंटल आटा, चावल व 90 किलो दाल भेज दी गई। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिनके पास राशन पहुंच गया था और वो दोबारा मांग रहे हैं। लोग सुबह 6 बजे ही उनके घरों के बाहर राशन लेने पहुंच जाते हैं, जबकि प्रशासन में उनकी सुनवाई नहीं हो रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.