पंजाब में आप की रैली को सशर्त मंजूरी, अरविंद केजरीवाल को दिखानी होगी कोरोना रिपोर्ट, आम लोगों को छूट

21 मार्च को आम आदमी पार्टी की मोगा के बाघापुराना में होने वाली रैली को प्रशासन ने मंजूरी दे दी है। हालांकि इसमें यह शर्त जोड़ी गई है कि आप प्रमुख सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को रैली में हिस्सा लेने के लिए अपनी कोरोना रिपोर्ट दिखानी होगी।

मोगा। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बाघापुराना में 21 मार्च को प्रस्तावित रैली को जिला प्रशासन ने सशर्त मंजूरी दे दी है। मोगा के डीसी संदीप हंस ने मंजूरी में साफ लिखा है कि वीवीआइपी व वीआइपी को रैली स्थल पर तभी प्रवेश दिया जाएगा, जब वे रैली से 48 घंटे पहले की कोविड-19 की नेगेटिव रिपोर्ट पेश करेंगे। यानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी रिपोर्ट दिखानी होगी।

रैली में आने वाले आम लोगों को रिपोर्ट से छूट दी गई है। हालांकि मास्क, सैनिटाइजर व शारीरिक दूरी की शर्त उनके लिए भी अनिवार्य होगी। रैली वाले स्थान व मंच को सोडियम हाइपोक्लोराइट से सैनिटाइज किया जाना जरूरी होगा। कोविड-19 को लेकर केंद्र व पंजाब सरकार की गाइडलाइंस का पालन अनिवार्य होगा।

पंजाब में आप की रैली को सशर्त मंजूरी, अरविंद केजरीवाल को दिखानी होगी कोरोना रिपोर्ट, आम लोगों को छूटआम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की फाइल फोटो।
21 मार्च को आम आदमी पार्टी की मोगा के बाघापुराना में होने वाली रैली को प्रशासन ने मंजूरी दे दी है। हालांकि इसमें यह शर्त जोड़ी गई है कि आप प्रमुख सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को रैली में हिस्सा लेने के लिए अपनी कोरोना रिपोर्ट दिखानी होगी।

रैली में आने वाले आम लोगों को रिपोर्ट से छूट दी गई है। हालांकि मास्क, सैनिटाइजर व शारीरिक दूरी की शर्त उनके लिए भी अनिवार्य होगी। रैली वाले स्थान व मंच को सोडियम हाइपोक्लोराइट से सैनिटाइज किया जाना जरूरी होगा। कोविड-19 को लेकर केंद्र व पंजाब सरकार की गाइडलाइंस का पालन अनिवार्य होगा

निहाल सिंह वाला से आप विधायक मनजीत सिंह बिलासपुर ने मीडिया के सामने दावा किया कि रैली में सभी नियमों का पालन किया जाएगा। हालांकि, जिस समय वह यह दावा कर रहे थे, उन्होंने मास्क नहीं पहना था। उन्होंने रैली में एक लाख से ज्यादा लोगों के पहुंचने का दावा किया है। गौरतलब है कि आप ने विधानसभा चुनाव 2022 के शंखनाद के लिए बाघापुराना को चुना है। दिल्ली से नेताओं की टीम बाघापुराना पहुंच चुकी है। नेता लगातार शहरी पर ग्रामीण क्षेत्र में जनसंपर्क में जुटे हैं।

विधायक बोले- बंगाल में भी हो रहीं रैलियां

विधायक मनजीत सिंह, पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष नसीब बाबा एडवोकेट व वरिष्ठ नेता अजय शर्मा ने रैली के बारे में मीडिया के सवालों का जवाब दिया। जब उनसे पूछा गया कि कोरोना संक्रमण तेजी से बढऩे के बावजूद रैली के क्या मायने हैं, तो विधायक मनजीत सिंह बिलासपुर ने दलील दी कि सभी तैयारियां हो चुकी हैं। जिला प्रशासन से मंजूरी मिल चुकी है। दिल्ली में हजारों की संख्या में किसान धरने पर बैठे हैं, वहां तो कोरोना नहीं फैल रहा है। पश्चिम बंगाल में चुनाव चल रहे है। वहां भी सभाएं हो रही हैं। अकेले बाघापुराना में कोरोना को लेकर इतना डर क्यों होना चाहिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.