मुरादपुर.तरनतारन के गांव पंडोरी गोला के पास हुए बम ब्लास्ट में मारे गए दो युवकों व घायल गुरजंट के मोबाइल कॉल की ट्रेसिंग ने पुलिस की जांच को रेडिकल संगठनों की ओर से घेर दिया है। इसी एंगल पर चलते हुए पुलिस ने शुक्रवार को रेडिकल संगठनों से संबंध रखने के आरोप में जिले से 29 युवकों को हिरासत में ले लिया है।
वहीं, मृतक हरप्रीत हैप्पी के दोस्त हरजीत निवासी पंडोरी गोला की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस ने उसके घर पर छापेमारी की, लेकिन वह फरार हो चुका था। घर से कुछ बैंकांे की पासबुक्स बरामद की गई हैं। इनमें विदेशी फंडिंग के सबूत मिले हैं। वहीं घायल गुरजंट सिंह की मां और मनप्रीत सिंह (20) की मां काे भी हिरासत में ले लिया है। पुलिस 48 घंटे के बाद भी कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं।
हालांकि सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ब्लास्ट के संबंध में कहा कि युवक मिक्चर कैमिकल को बोतल में डाल रहे थे। इसी बीच ब्लास्ट हो गया। यह बम वह तैयार किस लिए कर रहे थे, इसका जवाब सीएम ने नहीं दिया।
गुरजंट ने पंचायत चुनाव में विरोधियों पर फेंका था बम
गांव बचड़ा के कांग्रेसी सरपंच भगवान सिंह ने बताया कि गुरजंट सिंह ने सियासी रंजिश के चलते उनके घर पर 13-14 लोगों से मिलकर हमला किया था। इस दौरान एक बोतलनुमा बम भी फेंका था। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया था।