पंजाब में कोरोना / इंग्लैंड से आए युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग ने पंजाब में 13 लोगों को संक्रमण की पुष्टि की

होशियारपुर के सिविल अस्पताल में भर्ती बुजुर्ग नवांशहर के मृतक बुजुर्ग के संपर्क में आया था चंडीगढ़ में पहला मामला बुधवार को सामने आया, 3 दिन में कुल पांच लोगों में संक्रमण की पुष्टि

चंडीगढ़. शनिवार शाम अमृतसर से एक केस और पॉजिटिव मिला है। यह शख्स शुक्रवार को ही इंग्लैंड से दिल्ली आया और फिर देर शताब्दी एक्सप्रेस से अमृतसर पहुंचा था। प्राइमरी स्क्रीनिंग में पुष्टि नहीं हो सकी, लेकिन बाद में रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। पंजाब में शनिवार शाम तक 13 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन में की है। इससे पहले मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि देश में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए एनआरआई के आगमन को फिलहाल रोकने की जरूरत है। इसके लिए अंतरराष्‍ट्रीय हवाई उड़ानों पर दो सप्‍ताह की पाबंदी लगा देना चाहिए।

शुक्रवार को चंडीगढ़ और मोहाली में पांच मरीजों में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई थी। बीते दिनों इटली से आया होशियारपुर का रहने वाला युुवक अमृतसर के गुरु नानक देव मेडिकल कॉलेज में भर्ती है। इसके अलावा नवांशहर में कोरोना से एक बुजुर्ग की मौत हो चुकी है। शनिवार को होशियारपुर में एक और बुजुर्ग के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। बताया जाता है कि यह बुजुर्ग इटली से लौटे नवांशहर के उस मरीज के संपर्क में आया था, जिसकी बीते बुधवार को मौत हुई थी। राज्‍य में पिछले तीन-चार दिन से कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हुई है।

उधर, चंडीगढ़ में तीन दिन पहले काेरोना से संक्रमित पाई गई सेक्‍टर 21 की युवती की मां, भाई और नौकरानी के भी कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। मोहाली की एक 69 साल की महिला को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। शनिवार सुबह मोहाली के रहने वाले एक व्‍यक्ति को कोरोना से संक्रमित पाए जाने की खबर आई। बताया जाता है कि वह कुछ दिन पहले अमेरिका से लौटा था।

चंडीगढ़ में तीन दिन में 5 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव
चंडीगढ़ में कोरोना वायरस का पहला मामला बुधवार को सामने आया था। तीन दिन के अंदर चंडीगढ़ में अभी तक कुल पांच लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है। ब्रिटेनसे लौटी 26 वर्षीय युवती में भी कोरोना वायरस की पुष्टि हुई। उसे पीजीआइ के आइसोलेशन वार्ड में इलाज के लिए भर्ती किया गया है। कोरोना वायरस से संक्रमित इन पांचों लोगों के संपर्क में आए लोगों की कोरोनावायरस की जांच होनी बाकी है। ऐसे में आने वाले दिनों में चंडीगढ़ कोरोना वायरस के कई पॉजीटिव केस आ सकते हैं।

इंग्लैंड, सिंगापुर व दुबई से लौटे 677 भारतीयों को घर रहने के आदेश
सिंगापुर, दुबई सहित अन्य देशों में फंसे 677 भारतीयों को विदेश से भारत लाया गया है। एयरपोर्ट पर थर्मल चेकिंग में सामान्य पाए जाने पर 675 यात्रियों को तो घरों में भेज दिया, जबकि दो को 14 दिनों तक आइसोलेशन में रहने की हिदायतें दी। बर्मिंघम से आने वाली फ्लाइट से 171, दुबई से 170, लंदन से 171 व सिंगापुर से 165 भारतीयों को भारत लाया गया।

सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से की अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक की मांग
मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि देश में कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए एनआरआई के आगमन को फिलहाल रोकने की जरूरत है। इसके लिए अंतरराष्‍ट्रीय हवाई उड़ानों पर दो सप्‍ताह की पाबंदी लगा देना चाहिए। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कोरोना वायरस के संकट से निपटने के लिए वित्तीय पैकेज देने की मांग की है। कैप्टन ने प्रधानमंत्री द्वारा देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कांफ्रेंस के दौरान ये मांगें रखी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.