कोरोना से जंग / पंजाब में बाहर नहीं आ रहे तब्लीगी जमात के लोगों को सरकार का 24 घंटे का अल्टीमेटम

राज्य में संक्रमण के कुल 91 मामले सामने आ चुके हैं और 8 लोगों की मौत भी हो चुकी है तब्लीगी जमात के लोग बड़ी चुनौती बनकर उभरी, डीजीपी ने कहा था-पंजाब से 900 लोग शामिल हुए दिल्ली के मरकज में

जालंधर. कोरोना वायरस से फैली महामारी से निपटने के लिए देशभर में 16 दिन से लॉकडाउन जारी है। वहीं पंजाब सरकार ने इससे दो दिन पहले ही पूरे राज्य में कर्फ्यू लगा रखा है। इसी बीच राज्य में संक्रमण के कुल 91 मामले सामने आ चुके हैं और 8 लोगों की मौत भी हो चुकी है। बावजूद इसके राज्य में तब्लीगी जमात से संबंधित वो लोग बड़ी मुसीबत बनते जा रहे हैं, जो बीते दिनों दिल्ली के निजामुद्दीन में मरकज में शामिल होकर आए हैं। प्रदेश सरकार ने ने छिपे बैठे इन लोगों को 24 घंटे की मोहलत दी है।

दरअसल, जिस कोरोना वायरस को नंगी आंख से देखा तक भी नहीं जा सकता, उसके खिलाफ जंग जीतने की डगर में तब्लीगी जमात के लोग बड़ी चुनौती बनकर उभरी है। जब तब्लीगी जमात का मामला सामने आया तो शुरुआत में सरकार के दावे के मुताबिक पंजाब से नौ लोग ही दिल्ली में शामिल हुए थे। इसके बाद डीजीपी दिनकर गुप्ता ने कहा कि पंजाब से 900 लोग शामिल हुए थे। रविवार को पंजाब पुलिस ने यही आंकड़ा 432 बताया और कहा कि इनमें से 422 की पहचान कर ली गई है।

बावजूद इसके अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि इन लोगों की कुल संख्या कितनी है और इनके संपर्क में आने वाले कितने लोगों की जिंदगी पर खतरा मंडरा सकता है। वहीं लुधियाना के शेरपुर समेत राज्य के विभिन्न इलाकों में तब्लीगी जमात से जुड़े लोगों के द्वारा स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ बदसलूकी की घटनाएं भी सामने आ रही हैं।

ऐसे में खौफ के हालात से निपटने के लिए सख्ती जरूरी है और इसी के चलते प्रदेश में मौजूद तब्लीगी जमात से जुड़े लोगों को सरकार ने 24 घंटे का वक्त दिया है। इन्हें साफ-साफ चेतावनी दी गई है कि या तो नजदीकी पुलिस स्टेशन में ये खुद प्रस्तुत हो जाएं, अन्यथा आपराधिक कार्रवाई भुगतने के लिए तैयार रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.