जालंधर. कोरोना वायरस से फैली महामारी से निपटने के लिए देशभर में 16 दिन से लॉकडाउन जारी है। वहीं पंजाब सरकार ने इससे दो दिन पहले ही पूरे राज्य में कर्फ्यू लगा रखा है। इसी बीच राज्य में संक्रमण के कुल 91 मामले सामने आ चुके हैं और 8 लोगों की मौत भी हो चुकी है। बावजूद इसके राज्य में तब्लीगी जमात से संबंधित वो लोग बड़ी मुसीबत बनते जा रहे हैं, जो बीते दिनों दिल्ली के निजामुद्दीन में मरकज में शामिल होकर आए हैं। प्रदेश सरकार ने ने छिपे बैठे इन लोगों को 24 घंटे की मोहलत दी है।
#PunjabHealthDepartment gives 24-hour deadline to all Tabligh Jamaat (TJ) participants of the Delhi Nizamuddin Markaz event, who were hiding out in the state, to report to the nearest police station, or else face criminal prosecution.@DGPPunjabPolice @PunjabPoliceInd
#Covid19— CMO Punjab (@CMOPb) April 7, 2020