पटियाला. रविवार सारा दिन पुलिस के डंडे खाने के बाद बेरोजगार ईटीटी टेट पास अध्यापकों ने रात 1 बजे सीएम आवास न्यू मोती बाग पैलेस के ठीक सामने वाले वाईपीएस चौक को इस शर्त पर खाली कर दिया कि उन्हें चीफ सेक्रेटरी से मीटिंग का समय मिलेगा। इसके बाद अध्यापक देर रात ही गुरुद्वारा दुखनिवारण साहिब के पास बैठ गए। इसके बाद 18 घंटे हाइवोल्टेज ड्रामा चला। प्रशासन भरोसा देता रहा कि जल्द मीटिंग होगी, पर अध्यापक समय मांगते रहे।
इधर, प्रशासन पर दबाव बनाने को 25 टीचर भाखड़ा पर डटे रहे। इन्होंने दो टूक धमकी दी कि दोबारा लाठीचार्ज हुअा या मीटिंग न हुई तो नहर में कूद जाएंगे। शाम 7 बजे प्रशासन ने 12 मार्च को मीटिंग फाइनल करवाई लेकिन धरना जारी रहेगा। इसके बाद भाखड़ा पर बैठे अध्यापक धरना स्थल पर आ गए, पर कहा कि धरना मीटिंग तक पुडा ग्राउंड में जारी रहेगा। धमकी दे दी कि 12 को मीटिंग में हल न निकला तो 14 मार्च से अांदोलन दोबारा शुरू करेंगे।
अध्यापक नेताओं ने कहा कि 12 मार्च को होने वाली मीटिंग में कोई सार्थक हल न निकला तो 14 मार्च को फिर मोती महल का घेराव करेंगे। जत्थेबंदियों से दविन्दर सिंह पूनिया डीटीएफ, सुखविन्दर सिंह चहल जीटीयू, रमिन्दर पटियाला कन्वीनर लोग संघर्ष समिति, पटियाला, गुरमुख सिंह जमीन प्राप्ति संघर्ष समिति बेरोजगार के संघर्ष की पूर्ण हिमायत करते हर संभव मदद करने का ऐलान किया।