वारदात / प्रेमी के साथ मिल पति की हत्या, सिर काटकर दबाया; बाकी बॉडी को बोरी में पैक करके फेंका

27 फरवरी की रात जालंधर में सरब मलटीप्लैक्स के नजदीक एक खाली प्लॉट में मिली थी बोरी में बंद लाश कड़ियां जोड़ प्रभावती को गिरफ्तार किया पुलिस ने, प्रेमी राधेश्याम की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी

जालंधर. जालंधर में बीते दिनों बिना सिर के बोरी में लाश मिलने के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। उसकी हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि अपनी पत्नी ने की थी। मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है, जिसके चलते रास्ते से हटाने के लिए महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर सिर काटकर जमीन में दबा दिया और बाकी का शरीर बोरी में पैक करके फेंक दिया था। फिलहाल महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उसके प्रेमी की गिरफ्तारी की कोशिशें जारी हैं।

दरअसल, 27 फरवरी की रात को सरब मलटीप्लैक्स के नजदीक एक खाली प्लॉट में बोरी में बंद एक लाश मिली थी। इसका सिर गायब था। मृतक की पहचान गदईपुर में रहने वाले मजदूर बाबू लाल के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार बाबू लाल की पत्नी प्रभावती के उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर निवासी राधेश्याम नामक एक शख्स के साथ प्रेम संबंध हैं। वह पति बाबू लाल को अपने प्रेम संबंधों में रोड़ा समझती थी। रास्ते से हटाने के लिए साजिश रचने के बाद उसने राधेश्याम को घर बुलाया। रात को जब बाबू लाल काम से लौटा तो दोनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी।

शव को बोरी में बंद करके पठानकोट चौक के पास फेंक दिया और सिर काटकर दोनों अपने साथ ले गए। पहले वो सिर को जलाना चाहते थे, लेकिन मिट्टी का तेल ना मिलने से उन्होंने रंधावा मसंदां में एक पेड़ के पास उसे दबा दिया। इसके बाद प्रभावती राधेश्याम के साथ पंचकूला चली गई। राधेश्याम वहां पर किसी दफ्तर में जीप चलाता था। कुछ देर बाद प्रभावती वापस आ गई और राधेश्याम वहीं रह गया।

पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि पुलिस ने इस मामले की कड़ियां जोड़ते हुए प्रभावती को गिरफ्तार कर लिया है। राधेश्याम की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। उसके पकड़े जाने के बाद ही यह साफ होगा कि हत्या में इस्तेमाल हथियार कहां है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.