मौसम-पंजाब में तीन दिन चलेगी लू, पारा 47 डिग्री तक जाएगा, रेड वॉर्निंग जारी

मौसम विभाग ने किया अलर्ट, बठिंडा में पारा 45 डिग्री से ज्यादा रह सकता है पंजाब के उत्तरी हिस्से में प्री-माॅनसून गतिविधियाें के चलते कुछ राहत मिल सकती है

चंडीगढ़. माैसम विभाग ने शनिवार को 45 डिग्री से अधिक तापमान रहने पर पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और राजस्थान के लिए रेड वॉर्निंग जारी की है। साेमवार से शुरू हाे रहे नाैतपा से पहले माैसम विभाग विज्ञानी डाॅ. एन. कुमार ने बताया कि अगले पांच दिन इन क्षेत्राें में लू या भीषण लू चलेगी। तापमान 47 डिग्री तक भी जा सकता है।

निजी एजेंसी स्काईमेट के महेश पालावत के अनुसार, दिल्ली और इसके आसपास के इलाकाें, पंजाब के उत्तरी हिस्से, हरियाणा, राजस्थान अाैर उत्तर प्रदेश में प्री-माॅनसून गतिविधियाें के चलते कुछ राहत मिलेगी। सूबे में अधिकतम पारा 44 डिग्री रहा। बठिंडा में रविवार को पारा सबसे ज्यादा 45.0 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।

लुधियाना, जालंधर, अमृतसर और संगरूर में पारा 44 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। वहीं हरियाणा भी इस दौरान पूरा तपेगा। हिमाचल में 28 को आंधी व बारिश का अनुमान जताया है।

सूबे में 28 मई के बाद पारा नीचे आने के आसार

पंजाब के उत्तरी हिस्से, दिल्ली और आसपास, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में प्री-माॅनसून गतिविधियाें के चलते राहत मिलेगी। 28 के बाद पारा नीचे आने की उम्मीद है। हरियाणा के कई जिलों में पारा 47 डिग्री तक जाएगा। शनिवार काे दिल्ली का तापमान 46.2 डिग्री दर्ज किया गया था, जाे इस माैसम का अधिकतम था।

इन कोरोना योद्धाओं को सलाम, 44 डिग्री में किट पहने कर रहे हैं काम

44 डिग्री की भीषण गर्मी में जब लोग घर से बाहर निकलने में भी कतरा रहे हैं, ये मेडिकल वर्कर्स हमारी हिफाजत के लिए पीपीई किट पहनकर काम कर रहे हैं।

तस्वीर संगरूर की है। कोरोना महामारी को लेकर अस्पताल में डॉक्टर 2 माह से फ्रंटलाइन पर डटे हुए हैं। 44 डिग्री पारे में ऊपर से नीचे तक पीपीई किट से ढके हुए मरीजों का इलाज कर रहे हैं। उन्हें खुशी है उनका जिला कोरोनामुक्त हो चुका है।

आगे क्या… अगले तीन दिनों तक पारा दो से 3 डिग्री बढ़ने व गर्म हवा चलेगी। 48-72 घंटों में पंजाब के दक्षिणी व दक्षिण पश्चिमी भागों में लू चलेगी। पारा 47 डिग्री तक जाएगा।

कहां कितना पारा

जिला न्यूनतम अधिकतम
बठिंडा 23.0 45.0
अमृतसर 23.0 44.0
जालंधर 23.0 44.0
लुधियाना 24.0 44.0
पटियाला 24.0 43.0
Leave A Reply

Your email address will not be published.