चंडीगढ़ / छुपा कर रखे गए पटाखों के जखीरे पर गिरी चिंगारी, जबरदस्त धमाका हुआ, कई घरों व कारों के शीशे टूटे
पुलिस उन लोगों की पहचान कर रही जिसमें पटाखों को रखा था
जालंधर.दिवाली के मौके बीती रात जालंधर शहरमें एक जबरदस्त धमाका हुआ जिसमें आसपास केघरों के शीशे और गलियोंमें खड़ी कारों के शीशे चकनाचूर हो गए।
जानकारी के मुताबिक जालंधर-अमृतसर बाईपास पर बाबा मोहनदास नगर में किसी ने आतिशबाजी का भंडार छिपा कर रखा हुआ था। इसी भंडार पर अचानककिसी पटाखे की चिंगारी गिर गई जिसके बाद इन पटाखों में जबरदस्त विस्फोट हो गया।
पुलिस की ओर से पटाखे चलाने और जमा करके रखने की मनाही के बावजूद रिहायशी इलाके में इतनी भारी संख्या में पटाखे रखने को लेकर पुलिस की किरकिरी हो रही है।जहां पटाखों में धमाका हुआ वहांके आसपास के मकानों में लगे शीशे और वहां खड़ी कारों के शीशे टूट गए।
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पटाखेभंडार करने वाले लोगों की पहचान कर रही है और जांच शुरू की है।