चंडीगढ़. महिलाओं की तरफ पंजाब सरकार ने भी ध्यान देना शुरू कर दिया है। दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने महिलाओं को सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा सुविधा दी है। इसी तर्ज पर पंजाब सरकार ने भी महिलाओं को रियायत देने का ऐलान किया है। हालांकि पंजाब ने महिलाओं का किराया तो माफ नहीं किया है, लेकिन उनका किराया आधा यानी किराये में 50 फीसदी की छूट देने की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को परिवहन कारोबार में एकाधिकार और अनुचित मुनाफाखोरी रोकने के लिए अपनी सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। सीएम ने सरकारी और पीआरटीसी बसों में यात्रा करने वाली महिलाओं को बस किराये में 50 फीसदी रियायत देने की घोषणा की। साथ ही राज्य के बेरोजगार युवाओं को लाभान्वित करने के लिए अगले दो वर्षों में 5000 नए मिनी बस मार्ग परमिट देने की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने सदन को आश्वासन दिया कि ट्रांसपोर्ट माफिया पर लगाम कसने के लिए 212 परमिट वालों को 15 दिन का शोकाज नोटिस दिया गया है। कमियां पाए जाने पर परमिट रद्द होगा। अवैध पाए गए किसी भी परिवहन परमिट को रद्द कर दिया जाएगा। माफिया की मोनोपली तोड़ने के लिए 2000 रूट दिए जाएंगे।
उन्होंने राज्य से खनन माफिया को पूरी तरह से खत्म करने के लिए जल्द ही एक नई खनन नीति लाने का भी ऐलान किया। इससे पहले सदन में कांग्रेस के विधायक अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने सदन में अपनी ही सरकार और मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को खरी खरी सुनाई। वड़िंग ने ट्रांसपोर्ट पॉलिसी नहीं आने को लेकर सरकार पर अंगुली उठाई। उन्होंने पंजाब में रेत को फ्री करने की मांग रख दी। बजट पर बहस में हिस्सा लेते हुए वड़िंग ने बहाव में बहते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी पंजाब में रेत से 3 करोड़ रुपए का राजस्व आता है, लेकिन रेत की वजह से सरकार की बदनामी बहुत होती है। रेत फ्री कर दो फिर चाहे घर पर सोए रहो, कोई काम न करो।
इस दौरान वड़िंग ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में एक्साइज ड्यूटी में 600 करोड़ कमी आई है। पंजाब में शराब सबसे महंगी फिर राजस्व कैसे कम हो गया। क्या अफसरों की जिम्मेदारी तय होगी। वड़िंग ने कहा कि मुझे जानकारी मिली है कि कि डिस्टलरी से 2 ट्रक 1 नंबर में निकलता है तो 8 ट्रक 2 नंबर में निकल जाते हैं। वड़िंग जब सदन में बोल रहे थे तब मुख्यमंत्री सदन में मौजूद थे। वड़िंग ने कहा कि तीन साल हो गए लेकिन सरकार ट्रांसपोर्ट पालिसी नहीं ला सकी। विधायक ने कहा कि लोग पूछते हैं, सरकार कांग्रेस की है लेकिन ट्रांसपोर्ट बादलों का बढ़ रहा है। वड़िंग ने कहा कि ट्रांसपोर्ट पॉलिसी आनी चाहिए।
सीएम कैप्टन ने ये घोषणाएं भी की
- प्रदेश सरकार की तरफ से एक कर्मचारी के रिटायर होने से 3 युवाओं को रोजगार दिया जाएगा।
- बाबूगीरी करने वाले डॉक्टरों को भी ओपीडी और ऑपरेशन करनी पड़ेगी।
- सरकार के 3 साल पूरे होने पर आयोजित होने पर भी कई नई घोषणाएं की जाएंगी।
- अब सूबे में 242 एम्बुलेंस को बढ़ाकर 400 किया जाएगा
- सरकार जल्द ही लाएगी नई माइनिंग पालिसी
- बिजली पर वाइट पेपर लगभग तैयार लेकिन मानसून सत्र में लाया जाएगा
- आनंदपुर साहिब से नया बाईपास निकाला जाएगा, ताकि मेले दौरान शहर चौक न हो। आनंदपुर साहिब डेवलपमेंट ऑथोरिटी को 20 करोड़ दिए जाएंगे।