कोरोना को लेकर पंजाब सरकार के फैसले:रविवार को कामकाजी लोगों के लिए लॉकडाउन में ढील, बाकी लोगों को करना होगा लॉकडाउन नियमों का पालन

सूबे में रविवार को कोरोना से 5 की मौत और 347 नए केस आए। लुधियाना में 3, मोहाली व अमृतसर में एक-एक मरीज की मौत हो गई। मृतकों का आंकड़ा अब 256 हो गया। वहीं, संक्रमितों की संख्या 10359 हाे गई। लुधियाना में जिन 3 मरीजों की मौत हुई उनमें 41 वर्षीय, 55 वर्षीय और 50 वर्षीय शामिल हैं। अमृतसर में 60 वर्षीय सुखदेव सिंह निवासी शाम नगर मजीठा की मौत हो गई है।

पंजाब सरकार ने कामकाजी लोगों की दिक्कत को देखते अब रविवार को लॉकडाउन में ढील देने का फैसला किया है। अब ड्यूटी पर जाने वाले आईकार्ड दिखाकर अपने कामों पर जा सकते हैं। लेकिन धारा-144 लागू रहेगी। सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सलाहकार कमेटी से मीटिंग के बाद यह फैसला लिया है।

हालांकि, सवाल ये उठ रहे हैं कि जब कोरोना बढ़ रहा है तो रविवार को ढील क्यों दी जा रही है। सरकार का कहना हैं कि रविवार को वही लोग दुकानें खोल सकते हैं, जो जरूरी सेवाओं के काम करते हैं। बाकी लोगों को पहले की तरह लॉकडाउन का पालन करना होगा।

माइक्रो कंटेनमेंट जाेन व क्वारेंटाइन में रखे लोगों पर हाेगा पुलिस का पहरा
कंटेनमेंट जाेन में नियम ताेड़ने पर सख्ती होगी। सरकार ने पुलिस विभाग को गैर जरूरी ड्यूटी में लगे मुलाजिमों को बुला अब उन्हें होम क्वारेंटाइन में रखे लोगों पर नजर रखने व माइक्रो कंटेनमेंट जोन में तैनात करने का फैसला किया है।

मास्क न पहनने वालों पर तेज होगी कार्रवाई

अब मास्क नहीं पहनने वालों पर सख्ती करने और जुर्माना और तेज करने के आदेश दिए गए हैं। इसके लिए पुलिस विभाग के अलावा हेल्थ विभाग के कर्मचारियों की भी विशेष टीमें गठित की जाएंगी।

सूबे में 10359 मरीज, 67% ठीक:एक्टिव केस 3 हजार पार, 63 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं, कोरोना से 5 की मौत, 347 पाॅजिटिव, 7वें दिन 300 से ज्यादा केस

सूबे में रविवार को कोरोना से 5 की मौत और 347 नए केस आए। लुधियाना में 3, मोहाली व अमृतसर में एक-एक मरीज की मौत हो गई। मृतकों का आंकड़ा अब 256 हो गया। वहीं, संक्रमितों की संख्या 10359 हाे गई। लुधियाना में जिन 3 मरीजों की मौत हुई उनमें 41 वर्षीय, 55 वर्षीय और 50 वर्षीय शामिल हैं। अमृतसर में  60 वर्षीय सुखदेव सिंह निवासी शाम नगर मजीठा की मौत हो गई है।

वह शूगर तथा कैंसर से पीड़ित थे। मोहाली के खरड़ में 82 वर्षीय व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। सूबे में अब तक 459900 सदिंग्धों के सैंपल लिए गए हैं। इनमें 10359 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 3060 मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। इनमें 63 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट और 10 वेंटिलेटर पर हैं। रविवार को 10 नए मरीज आईसीयू में भर्ती किए गए। इनमें 4 अमृतसर से, 3 गुरदासपुर, 2 पटियाला से और 1 तरनतारन से है। वहीं, अमृतसर से 3 नए मरीज वेंटिलेटर पर भी रखे गए हैं। राहत की बात रही कि रविवार को 81 मरीज भी डिस्चार्ज किए गए।

अब तक कुल संक्रमितों 10359 में से 6911 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। यानी रिकवरी रेट गिरकर अब 67 पर पहंुच गया है। बता दें कि 31 मई को सूबे में कुल संक्रमितों की संख्या 2402 थी। इनमें 2044 मरीज ठीक हो चुके थे जबकि 50 की मौत हुई थी। उस समय पंजाब 87 फीसदी रिकवरी रेट के साथ देश में टॉप-5 पर था। लेकिन पिछले कुछ दिनों में से लगातार मरीज बढ़ने से रिकवरी रेट लगातार घट रहा है जो चिंता का विषय है। हालांकि सूबे में अन्य राज्यों के मरीज भी संक्रमित हुए हैं जिन्हें कुल टोटल में एड नहीं किया है।

कहां-कितने केस

लुधियाना 83, पटियाला 80, जालंधर 52, अमृतसर 27, संगरूर 23, मोहाली 18, फतेहगढ़ साहिब 17, फिरोजपुर 12, नवांशहर 1, बठिंडा 2, गुरदासपुर 2, मुक्तसर 2, होशियारपुर 4, फाजिल्का 5, मोगा 5, फरीदकोट  6, रोपड़ 2, फाजिल्का 5, कपूरथला 4

Leave A Reply

Your email address will not be published.