जालंधर. सूबे में कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों और नए केसों ने रफ्तार पकड़ ली है। शुक्रवार को जहां 8 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई। कुल आंकड़ा 97 हो गया है जबकि अनलॉक-1 में मरने वालों का आंकड़ा 51 हो गया है। पिछले 10 दिन में ही 40 मौतें हुई हैं। शुक्रवार को सबसे ज्यादा 4 मौतें अमृतसर में व लुधियाना में दो मौतें हुईं। पटियाला व कपूरथला में एक-एक मरीज ने दम तोड़ा।
अमृतसर में शरणजीत कौर (53), पप्पू (64), केवल किशन (68) (सभी लोकल) की मौत हो गई। जबकि 107 वर्षीय जिन व्यक्ति की मौत वीरवार को हुई थी उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। लुधियाना में बरनाला के 33 वर्षीय युवक व संगरूर की महिला (75) की सीएमसी में मौत हुई।
वहीं, कपूरथला की 42 वर्षीय महिला की पीजीआई चंडीगढ़ में मौत हुई। वह हाईपरटेंशन की मरीज थी। पटियाला के त्रिपड़ी इलाके में पड़ती यादविंदरा काॅलाेनी के व्यक्ति (67) की माैत हाे गई है। मोगा के 55 वर्षीय कैंसर रोगी की मौत हुई, वह लुधियाना के निजी अस्पताल में भर्ती थे। वीरवार शाम उन्हें सैंपल लेकर घर भेज दिया गया। जबकि शुक्रवार को उनकी रिपोर्ट पाजिटिव आई।
अमृतसर में 42 केस, जालंधर में 6 पुलिसवाले संक्रमित
18 जिलों में 206 नए संक्रमितों की आमद ने परेशानी खड़ी कर दी है। कुल पॉजिटिव केस का आंकड़ा 3906 हो गया है। सबसे ज्यादा 78 केस जालंधर से, जबकि अमृतसर में 42 नए केस आए। लुधियाना में 24, संगरूर में 12, पटियाला में 8, मुक्तसर में 6, तरनतारन, होशियारपुर-फरीदकोट, कपूरथला में 5-5, मोहाली में 4, बठिंडा में 3, बरनाला-पठानकोट में 2-2, फिरोजपुर, गुरदासपुर, नवांशहर, मानसा, फाजिल्का में 1-1 केस आए हैं। जालंधर में 78 केस में 6 केस पुलिसवालों के हैं।
मुक्तसर : अबोहर में 3 माह के बच्चे समेत 6 नए केस
सरदूलगढ़ के वार्ड नंबर चार में रहने वाली एक महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। वह गुरूग्राम की एक फैक्टरी में काम करती थी और हाल ही में लौटी थी। मुक्तसर में 3 माह के बच्चे समेत 6 केस पाॅजिटिव आए। यूपी से लौटे परिवार की एक महिला, दो बेटियां व 3 माह के बेटे में संक्रमण की पुष्टि हुई है।
27 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर, 4 गंभीर
सूबा सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 27 मरीज ऑक्सीजन की सपोर्ट पर हैं। जबकि 4 मरीजों की हालत गंभीर है और वे वेंटिलेटर पर हैं। अभी तक 227012 सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए। जबकि 3832 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। शनिवार को फगवाड़ा के एसएचओ व उनके गनमैन सहित 4 लोगोंं की रिपोर्ट पॉजीटिव आई। अमृतसर में 19 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज रिपोर्ट हुए हैं, जबकि एक की मौत हो गई। अब अमृतसर में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 752 पहुंच चुका हैैै। वहीं, संगरूर के मालेरकोटला में एक मरीज की मौत हो गई। संगरूर में इससे पहले छह कोरोना पॉजीटिव मरीजों की मौत हो चुकी हैैै। जिलेे में एक्टिव केसों की गिनती 42 तक पहुंच चुकी है। पिछले दो दिन में 28 कोरोना संक्रमित केस आए हैं।