पंजाब में कोरोना से 7 मौतें, 125 नए केस, 30 दिन में 100 ने जान गंवाई, 3366 संक्रमित

लुधियाना व अमृतसर में 2-2, जालंधर, मोहाली व पटियाला में 1-1 मौत 30 दिन में 100 मौतें, 3366 संक्रमित

जालंधर. सूबे में मंगलवार काे काेराेना से 7 की माैत और 125 नए केस आए। लुधियाना और अमृतसर में 2-2, जालंधर, मोहाली और पटियाला में 1-1 व्यक्ति की मौत हुई। लुधियाना में बलबीर कौर (72), अशोक कुमार (43), जालंधर में जोगिंदर कुमार (55) और अमृतसर में मदनमोहन सेठ (78) और निर्दोष कुमार (60) की माैत हो गई।

वहीं, पटियाला के एक व्यक्ति ने चंडीगढ़ में दम तोड़ दिया। उधर, मोहाली में एक युवक दविंदर पाल की मौत हो गई। 7 नई मौतों के साथ मृतकों का आंकड़ा 148 और संक्रमितों की संख्या 5697 हो गई है। मंगलवार को सबसे ज्यादा केस लुधियाना से 42 आए। इनमें 5 बाहर के हैं। मोगा में दो सब इंस्पेक्टर, दो एएसआई, दो हवलदार, एक होमगार्ड संक्रमित पाया गया।

कहां कितने केस

लुधियाना 42, संगरूर 18, मोहाली 12, जालंधर 9, अमृतसर 12, माेगा 7, फतेहगढ़ 9, बठिंडा 6, होशियारपुर व पटियाला 3-3, रोपड़, गुरदासपुर, कपुरथला और नवांशहर में 1-1 केस।

जून में हर हफ्ते केस बढ़ने के साथ मौतें भी बढ़ीं

1 से 7 जून 8 मौतें 376 केस
8 से 14 जून 21 मौतें 508 केस
15 से  21 जून 26 मौतें 993 केस
22 से 28 जून 35 मौतें 1223 केस
29 से  30 जून 10 मौतें 281 केस
जून महीने में 100 3366

(3366 लोगों में 178 बाहर के मरीज हैं। जिन्हें टोटल में एड नहीं किया है।)

सुखद : 103 साल के सुच्चा सिंह ने कोरोना को दी मात

मंगलवार काे 103 साल के सुच्चा सिंह छाबड़ा ने कोरोना को मात दी। उनकी फोटो को सीएम अमरिंदर सिंह ने ट्वीटर पर शेयर किया और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.