बठिंडा. जिले में कोरोना संक्रमण से हुई एक मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 5 हो गया है जबकि चार नए मामले आने के बाद कोरोना संक्रमण रोगियों की संख्या भी 29 हो गई है। शुक्रवार को कोरोना से जिस व्यक्ति की मौत हुई है वह माल रोड स्थित गोल मार्कीट में आर्कीटैक की दुकान चलाता था लेकिन पिछले 15 दिनों से वह किडनी की समस्या से जूझ रहा था जिस कारण उसे मोहाली स्थित मैक्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जांच में वह कोरोना संक्रमित पाया गया जबकि उसके कार्यालय में काम करने वाले एक अन्य नौजवान को भी कोरोना संक्रमण होने की पुष्टी हुई है।
उक्त आर्कीटैक का नगर निगम बठिंडा में हमेशा आना जाना रहता था जिस कारण निगम के अंदर बिल्डिंग ब्रांच को पूरी तरह सैनीटाइज कर सील कर दिया गया यहां तक कि इस ब्रांच में काम करने वाले सभी कर्मचारियों को एकांतवास में जाने के लिए कह दिया गया है। सेहत विभाग की टीम ने मृतक के कार्यालय व नगर निगम कार्यालय का दौरा कर जानकारी एकत्रित की ओर उनके संपर्क में आने वाले सभी लोगों को क्वारंटीन कर दिया। चूकि मृतक के बच्चे कनाडा में रह रहे थे वह भी जाने की तैयारी कर रहा था परन्तु लॉकडाऊन के चलते वहां जा नहीं सका। भागू रोड स्थित उसके घर के आस पास के लोगों को भी क्वारंटीन कर दिया गया। तीनों ठिकानों पर सेहत विभाग की टीमें नजर रखे हुए है ओर कई लोगों के नमूने भी लेकर जांच के लिए भेजे गए। जानकारी अनुसार मृतक का अंतिम संस्कार भी मोहाली में किए जाने की संभावना है।
सब्जी मंडी में आलू प्याज की व्यापार करने वाले आढ़तिया का एक नौकर भी कोरोना संक्रमित पाया गया है और वह पिछले कुछ दिनों से लगातार सब्जियां बेच रहा था। वही अब सेहत विभाग की चिंता उक्त व्यक्ति को लेकर बढ़ गई है क्योंकि वह पिछले दिनों तक सब्जी मंडी में सब्जी बेचने का काम कर रहा था व उसके संपर्क में प्रतिदिन सैकड़ों लोग आए। सेहत विभाग का कहना है कि बेशक वह पिछले हफ्ते ही यू.पी. से आया था परन्तु किसी ने उस पर ध्यान नहीं दिया और सीधा काम पर लग गया। इस दौरान नियामनुसार वह एकांतवास में भी नहीं गया।
वीरवार को उसकी तबीयत बिगड़ी तो उसके टैस्ट लिए गए जिसमें वह कोरोना पॉजीटिव पाया गया। रेलवे में रहने वाले 2 अन्य लोग भी कोरोना संक्रमण पॉजीटिव पाए गए। सेहत विभाग ने वहां प्रताप नगर व बीड़ तलाब के कुछ ऐरिया को सील कर सैनीटाइज कर दिया और उनके संपर्क में आने वाले लोगों को घरों में क्वारंटीन कर दिया। नई बस्ती गली नंबर एक में रहने वाला एक व्यक्ति भी कोरोना संक्रमण पीडि़त बताया गया जिसे सेहत विभाग ने आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कर उसका इलाज शुरू कर दिया। भीड़ भाड़ वाली इस गली में लोगों में खूब दहशत पाई जा रही है। लोग घरों में दुबक गए जबकि नगर निगम के कर्मचारी वहां सैनीटाइज का लगातार छिड़काव कर रहे है तांकि अन्य लोगों को इस संक्रमण से बचाया जा सके।
कोराेना अपडेट / 25 साल की विवाहिता समेत 4 लोगों की मौत, 123 नए केस
जालंधर. सूबे में वीरवार को 4 की मौत व 123 नए केस आए। आंकड़ा अब 5908 पहुंच गया है। वहीं, 4 नई मौतों के बाद मृतकों की संख्या 156 हो गई है। सोमवार को अमृतसर में मनजीत काैर (71), संगरूर के मालेरकोटला की महिला रजिया बेगूम (60)की लुधियाना और गुरदासपुर निवासी 25 वर्षीय विवाहिता की अमृतसर में मौत हो गई। गुरदासपुर में यह छठी मौत है। महिला 27 जून को अमृतसर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती हुई थी, जहां 28 को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
बठिंडा की बिरला मिल काॅलोनी में बुधवार को 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत के बाद वीरवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटव आई। बरनाला में भाजपा नेता के घर में काम करने वाली महिला भी संक्रमित पाई गई। वीरवार को सबसे ज्यादा केस लुधियाना में 36 आए। ज्यादा खराब हालात जालंधर व लुधियाना में हैं। लुधियाना में एक्टिव केसाें की संख्या 444 और जालंधर में 225 है। राहत की बात है कि सबसे ज्यादा संक्रमित वाले जिले अमृतसर में एक्टिव केसों की संख्या 97 ही रह गई है। राज्य में 27 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट व 2 वेंटिलेटर पर हैं। वहीं, 155 मरीज डिस्चार्ज किए गए।
कहां कितने केस: अमृतसर 5, लुधियाना 33, जालंधर 19, संगरूर 16, पटियाला 1, गुरदासपुर 6, तरनतारन 4, नवांशहर 1, मुक्तसर 6, बठिंडा 8, फरीदकोट 2, मोगा 4, कपूरथला 6, फाजिल्का 5, फिरोजपुर 3, बरनाला 4।
पंजाब में बाहरी राज्यों से लौटे 1131 लोग संक्रमित
पंजाब में दूसरे राज्यों से आने वाले लोग खतरे की घंटी बनते जा रहे हैं। अभी तक पंजाब लौटे 1,11,155 लोगों में से हेल्थ विभाग द्वारा 43349 के टेस्ट कराए गए हैं। इनमें 1131 की रिपाेर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें 44 की इंटरनेशनल ट्रेवल हिस्ट्री है। 19 में दूसरी बीमारियों के लक्षण पाए गए हैं। सूबे में 1,05, 893 लोग देश के विभिन्न राज्यों और 10474 लोगों ने विदेशों से लौटने की इच्छा जताई है। इसे लेकर विभाग अलर्ट हो गया है। अधिकारियों ने अनलॉक-02 में छूट मिलने के बाद फैसला किया है कि दूसरे राज्यों और विदेशों से लौटने वाले को सबसे पहले क्वारेंटाइन में रखा जाएगा। इसके बाद ऐसे लोगों के एक हफ्ते में टेस्ट कराए जाएंगे।
कंटेनमेंट जोन पर ड्रोन से रखी जाएगी नजर
सूबे में घाेषित किए कंटेनमेंट जाेन पर अब पुलिस के साथ ड्राेन से नजर रखी जाएगी। लोगों के बाहर निकलने की शिकायतों के बाद सरकार ने यह फैसला लिया है। इससे पुलिस को उन पर कार्रवाई करने को आसानी रहेगी।