बठिंडा में कोरोना का कहर जारी, दो लोगों की मौत तो 33 नए केस आए सामने

-सिविल अस्पताल का कोविड अफसर व बच्चों के अस्पताल की नर्स आई पोजटिव, मंगलवार को अधिकतर मामले शहरी इलाकों से जुड़े मिले, एम्स में पांच केस

0 990,167

बठिंडा. जिले में दो कोरोना पोजटिव मरीजों की मौत हो गई जबकि 33 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। मंगलवार को मिली रिपोर्ट में सर्वाधिक केस शहरी इलाके से संबंधित है। इसमें अधिकतर लोग वह है जो जालंधर व पंजाब के दूसरे जिले में घूमकर वापिस लौटे। वही दोनों मृतक फरीदकोट मेडिकल कालेज में दाखिल करवाए गए थे। कोरोना संक्रमण से मरने वालों में 62 साल के लक्ष्मी नारायण वासी प्रताप नगर गली नंबर चार व 38 साल के कंप्यूटर व्यापारी रवीश गर्ग वासी अजीत रोड गली नंबर 23 शामिल है।

मेडिकल हिस्ट्री के अनुसार लक्ष्मीनारायण के फेफड़ों में कई दिनो ने इफेक्शन बढ़ रही थी व सास लेने में दिक्कत आने पर सिविल अस्पताल बठिंडा में जांच के लिए लाया गया जहां उनकी रिपोर्ट पोजटिव निकली। गत दिवस हालत गंभीर होने पर फरीदकोट मेडिकल कालेज में रैफर कर दिया गया था जहां सोमवार की देर रात मौत हो गई। इसी तरह शहर के प्रमुख कंप्यूटर व्यापारी रवीश गर्ग को कुछ दिन से लगातार बुखार हो रहा था व गले में इफेक्शन बढ़ने के बाद सिविल अस्पताल में जांच करवाई गई तो वह कोरोना पोजटिव निकले। इसके बाद उन्हें फरीदकोट मेडिकल कालेज रैफर किया गया जहां सोमवार की रात उनकी भी मौत हो गई। इस तरह से जिले में अब तक कोरोना से मरने वाले लोगों की तादाद 15 हो गई है। वही मंगलवार को कोरोना पोजटिव मिले केसों में चिंता की बात यह है कि सिविल अस्पताल का एक कोविड नोडल अफसर व सिविल अस्पताल के वूमन चिल्ड्रन अस्पताल बठिंडा की एक स्टाफ नर्स भी कोरोना पोजटिव आई है। इससे पहले से कर्मियों की कमी से जूझ रहे सेहत विभाग की चिंता बढ़ गई है।

वही उक्त दोनों लोगों के संपर्क में सिविल अस्पताल के कई डाक्टर व स्टाफ के साथ दैनिक ओपीडी वाले मरीज भी आए है जिसके बारे में सेहत विभाग की टीम डेटा जुटा रही है व सभी लोगों को एकांतवास में भेज उनके सैंपल हासिल किए जा रहे हैं। वही बठिंडा के एम्स में पांच, अग्रवाल कालोनी में तीन, पावर हाउस रोड गली नंबर दो में एक, राम बाग रोड में एक, नत्त रोड तलवंडी साबों में एक, कोटसमीर में एक, नवा पिंड में एक व शहर के विभिन्न इलाकों में करीब 20 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। शहर में अलग-अलग हिस्सों में प्रमुख कालोनियां शामिल है।

इसमें अधिकतर लोग वह है जो जालंधर काम से गए व वापिस आने पर कोविड का टेस्ट करवाया व पोजटिव निकले। वहीं कुछ मामले विभिन्न अस्पतालों में उपचार के लिए गए लोगों के है। गत दिवस बठिंडा में कोरोना के 32 नए मरीज मिले थे। बठिंडा में संक्रमित मिले लोगों में अधिकतर हवालाती थेवहीं सोमवार को राहत वाली बात यह रही कि 350 नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई। जिला मजिस्ट्रेट बी श्रीनिवासन ने उन पाबंदीशुदा क्षेत्रों में आम हालात बहाल करने के आदेश जारी किए हैं जिनको पहले माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था। बठिंडा के अजीत रोड की गली नंबर 20 व नई बस्ती गली नंबर के अलावा गोनियाना की गांधी बस्ती और पुलिस स्टेशन नथाना व इसके आस-पास के इलाकों में अब रोजाना जीवन की गतिविधियां व कामकाज आम दिनों की तरह किए जा सकते हैं। डीसी ने कहा कि इन क्षेत्रों में नया मरीज सामने न आने पर पंजाब सरकार की हिदायतों के मद्देनजर ये फैसला लिया गया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखकर सुपर स्प्रेडर की जांच कराने को कहा है। इसके तहत सभी किराना दुकानदारोंसब्जीवालों के टेस्ट होंगे। सिविल सर्जन डा. अमरीक सिंह संधू ने कहा कि पंजाब सरकार को निर्देश मिल चुके हैंजल्द ही सेहत विभाग को पत्र मिलने के बाद इन आदेशों का पालन किया जाएगा और प्रशासन के जरिए ये आदेश जारी होंगे। आदेश मिलते ही जिले के सभी करियाणा दुकानदारों व सब्जी बेचने वालों का कोरोना टेस्ट करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

त्योहारी सीजन शुरू होते ही सूबे में कोरोना प्रचंड हो गया है। सोमवार को पहली बार 30 लोगों की मौत हुई और 1,180 नए मरीज मिले। अगस्त में चाैथी बार है जब एक दिन में 1 हजार से ज्यादा मरीज मिले हैं। सोमवार को लुधियाना में 10, पटियाला में 6, संगरूर और जालंधर में 3-3, माेहाली में 2, नवांशहर, पठानकोट, अमृतसर और मोगा में 1-1 मौत हुई। होशियारपुर में 7 अगस्त को हुई 2 मरीजों की मरने के बाद सोमवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सबसे खराब हालात लुधियाना, पटियाला और जालंधर में हैं।

लुधियाना में 274 नए मरीज मिलने के बाद आंकड़ा अब 5444 और मृतकों की संख्या 182 पहुंच चुकी है। 2105 मरीजों का यहां इलाज चल रहा है। पटियाला में 246 नए केस के बाद अब तक 2977 लोग संक्रमित और 54 की मौत हो चुकी है जबकि 1115 मरीजों का इलाज चल रहा है। जालंधर में 179 मरीज मिले।

यहां संक्रमितों का आंकड़ा 3230 और मृतकों की संख्या 82 पहुंच गई है। 927 मरीजों का इलाज चल रहा है। अब तक 25,724 संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 16,548 मरीज ठीक हो चुके हैं। 8439 मरीजों का इलाज चल रहा है। 129 मरीज ऑक्सीजन व 22 वेंटिलेटर पर हैं। 624 की मौत हो चुकी है।

कोरोना से मरने वालों में 88% को पुरानी बीमारी थी

पंजाब में काेराेना से हाे रही माैताें काे लेकर सेहत विभाग की ओर से कराए ऑडिट में खुलासा हुआ है कि 88% मृतक पुरानी बीमारियों से पीड़ित थे। वहीं, कई मौत के ऐसे मामले भी सामने आए हैं जिसमें मरीज को देरी से अस्पताल पहुंचाया गया। यानि लोग कई दिनों तक लक्षण दिखने के बाद भी इलाज कराने नहीं पहुंचे जबकि सरकार और विभाग की ओर से लोगों से खांसी जुकाम के लक्षणों को हल्के में नहीं लेने की हिदायत दी गई है।

ऑडिट इसलिए कराया गया ताकि यह पता लगाया जा सके कि मरने वालों की मौत की वजह क्या रही और मौत के समय मरीज की कंडीशन कैसी थी। सरकारी आंकड़े के अनुसार 31 जुलाई तक हुई 382 मौतों का ऑडिट किया गया। इनमें 88% ऐसे लोग थे जो कि बुजुर्ग, दूसरी गंभीर बीमारियों से पीड़ित या फिर वेंटीलेटर पर थे। विभाग के अधिकारियों ने ऑडिट के बाद आए नतीजों की तरफ अपना ध्यान फोकस कर दिया है।

कैसे बन रहे गंभीर हालात: मई में ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे 3 मरीज, जुलाई में पहुंचे 181 मरीज

महीना मरीज ऑक्सीजन वेंटिलेटर आईसीयू
मई 8 3 5 0
जून 103 82 21 0
जुलाई 330 181 89 63

 

69 मृतकों को कोई बीमारी नहीं थी

  • 69 मरीजों को नहीं थी कोई दूसरी बीमारी, यानी कोरोना से मौत हुई।
  • 105 मरीजों को पुरानी बीमारी थी। संक्रमित हुए ताे तबीयत और बिगड़ी।
  • 99 मरीजों को 1 से अधिक बीमारियां थीं।
  • 75 मरीजों में 2 से ज्यादा बीमारियां थीं।
  • 34 मरीजों में 3 से अधिक बीमारियां थीं।

मरीज : बीपी, शुगर, हार्ट, हाइपरटेंशन, किडनी, लीवर से जुड़ी बीमारियों से ग्रस्त थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.