जालंधर में कांग्रेस चिन्ह पर चुनाव जीतने वाले पार्षदों के आप में शामिल होने पर बवाल हो गया है। नगर निगम चुनाव में बहुमत न मिलने के बाद आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के 2 पार्षदों को पार्टी में शामिल करा लिया। गुस्साए कांग्रेसियों ने वार्ड-47 से पार्षद चुनी गईं मनमीत कौर के घर के बाहर धरना लगा दिया।
मनमीत कौर कांग्रेस की टिकट पर चुनाव जीतकर आप में शामिल हो गईं है। पुलिस ने जिला कांग्रेस प्रधान राजिंदर बेरी समेत कई कांग्रेसी नेताओं को हिरासत में ले लिया है।पूर्व विधायक राजिंदर बेरी को हिरासत में लिए जाने पर कांग्रेस नेताओं ने पार्षद मनमीत कौर के घर के बाहर से मार्च निकाला और भार्गव कैंप थाने के बाहर पहुंच गए। कांग्रेसी कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। जालंधर वेस्ट हलके के एसीपी हर्षप्रीत सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने पूर्व विधायक राजिंदर बेरी से पूछा कि आपके पास धरना लगाने की कोई अनुमति है?। बेरी ने जवाब दिया कि आप हमें अरेस्ट करने आएं हैं क्या। इतने में पुलिस ने कांग्रेसी नेताओं को धरने से उठाना शुरू कर दिया और बेरी का हाथ पकड़ कर साथ ले गए।