बठिंडा में रामपुरा के एक नर्सिंग होम में चल रहा था लिंग जांच करने का काम, सेहत विभाग ने स्टिंग आप्रेशन कर एक व्यक्ति को किया काबू

बठिंडा में सेहत विभाग की टीम ने लिंग जांच करने का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में एक आशा वर्कर नर्सिंग स्टाफ समेत तीन आरोपितों को नामजद कर उनके खिलाफ थाना सिटी रामपुरा फूल में मामला दर्ज किया है।

0 990,042

बठिंडा। बठिंडा में सेहत विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर स्टिंग आप्रेशन कर रामपुरा फूल के एक निजी अस्पताल में लिंग जांच करने का पर्दाफाश किया है। इस मामले में पुलिस ने एक आशा वर्कर, नर्सिंग स्टाफ समेत तीन आरोपितों को नामजद कर उनके खिलाफ थाना सिटी रामपुरा फूल में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने मौके पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि आशा वर्कर व नर्सिंग स्टाफ की गिरफ्तारी होनी बाकी है। वहीं सेहत विभाग ने लिंग जांच करने वाली मशीन को सील कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

थाना सिटी रामपुरा पुलिस को भेजी शिकायत में सिविल सर्जन बठिंडा डा. बलवंत सिंह ने बताया कि सेहत विभाग को गुप्त सूचना मिली कि रामपुरा फूल स्थित जिंदल मेटरनिटी एंड नर्सिंग होम के अल्ट्रा साउंड सेंटर में अवैध तरीके से बच्चों के लिंग जांच की जाती है। सूचना के आधार पर सेहत विभाग की एक टीम ने सेंटर में स्टिंग आप्रेशन कर मौके पर आरोपित जगतार सिंह निवासी आत्मा कालोनी बठिंडा को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसकी साथी व नर्सिंग स्टाफ गीता निवासी गोनियाना मंडी और आशा वर्कर सर्बजीत कौर निवासी गांव डिख को मामले में नामजद कर उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं।

बताया जा रहा है कि सेंटर में लिंग जांच करने का काम नर्सिंग स्टाफ आरोपित गीता करती थी, जबकि ग्राहक आशा वर्कर सर्बजीत कौर व जगतार सिंह लेकर आते थे। मामले के जांच अधिकारी एएसआइ चरणजीत सिंह ने बताया कि आरोपित महिलाओं की गिरफ्तारी के बाद पता चल सकेगा कि उक्त गिरोह का मास्टरमाइड कौन और कौन सेंटर चला रहा था। पकड़े गया आरोपित अस्पताल के डाक्टर का नाम ले रहा है, लेकिन उनके खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं मिले है, लेकिन पुलिस और सेहत विभाग की टीम अपने-अपने स्तर पर मामले की जांच कर रही है। अगर डाक्टर भी आरोपित मिलते है, तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस फरार आरोपित आशा वर्कर व नर्सिंग स्टाफ की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.