थाने में कॉल करने से पहले पढ़ लें ये खबर, शनिवार से बदल जाएंगे जालंधर देहात पुलिस के मोबाइल नंबर

जालंधर में देहात पुलिस के अधिकारियों और थाना प्रभारियों के मोबाइल नंबर बदल दिए गए हैं। पहले 78373 वाली सीरिज चल रही थी लेकिन अब 95179 वाली सीरिज शुरू कर दी गई है। शनिवार सुबह से ही नई सीरिज के नंबर चलने शुरु हो जाएंगे।

जालंधर। पुलिस विभाग ने जालंधर देहात पुलिस में बड़ा फेरबदल किया गया है। पिछले कई सालों से देहात पुलिस के अधिकारियों और थाना प्रभारियों के मोबाइल नंबर बदल दिए गए हैं। पहले 78373 वाली सीरिज चल रही थी लेकिन अब 95179 वाली सीरिज शुरू कर दी गई है। एसएसपी से लेकर चौकी प्रभारियों तक के नंबर बदल दिए गए हैं। यहां तक मुख्य मुंशी, डीपीओ ब्रांच और यूनिट के अधिकारियों को भी नए नंबर की सीरिज दी गई हैं। वहीं सारे अधिकारियों के रीडर को भी नए नंबर जारी कर दिए गए हैं। शनिवार सुबह से ही नई सीरिज के नंबर चलने शुरू हो जाएंगे और पुराने बंद कर दिए जाएंगे।

देहात कंट्रोल रूम का नंबर पुराना रखा गया है और नया भी जारी कर दिया गया है। पहले देहात कंट्रोल रूम का नंबर 78370-40100 था और अब इसे बंद नहीं किया गया है। इसके साथ 95179-87100 को भी नया देहात कंट्रोल रूम नंबर बनाकर शुरू कर दिया गया है। इस संबंध में एसएसपी संदीप कुमार गर्ग ने बताया कि पुरानी सीरिज में थोड़ी परेशानी थी।

कई नंबर, जो आला अधिकारियों से लेकर थाना प्रभारियों तक के थे, नहीं चल रहे थे। ऐसे में काफी समय से नए नंबर सारे अधिकारियों को दिए जाने की योजना चल रही थी। उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह से ही सभी पुराने नंबरों को बंद कर दिया जाएगा और नई सीरिज के नंबर चलने शुरू हो जाएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.