चंडीगढ़ के लिए सीधी बस सेवा बुधवार से शुरू, जालंधर से नियमित समय पर चलेंगी पंजाब रोडवेज की बसें

नियमानुसार चंडीगढ़ प्रवेश करने के बाद बस मात्र बस स्टैंड पर ही जाकर रुकेगी और इसी तरह से 43 सेक्टर बस स्टैंड से चलने के बाद चंडीगढ़ से बाहर आकर ही रुकेगी।

जालंधर। लंबे इंतजार के बाद एक बार फिर से बुधवार को जालंधर से चंडीगढ़ के लिए सीधी बस सेवा उपलब्ध हो जाएगी। चंडीगढ़ प्रशासन की तरफ से इंटर स्टेट बस ऑपरेशन को अनुमति दिए जाने के बाद बुधवार से चंडीगढ़ के सेक्टर 43 स्थित इंटर स्टेट बस स्टैंड तक बसों का संचालन किया जाएगा।

पंजाब रोडवेज जालंधर के जनरल मैनेजर नवराज बातिश ने कहा कि फिलहाल चंडीगढ़ प्रशासन की तरफ से 50 फीसद यात्रियों के साथ बस संचालन की अनुमति दी गई है। इसी के मुताबिक प्रत्येक बस में क्षमता से मात्र 50 फीसद यात्री ही बिठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब रोडवेज जालंधर की तरफ से पहले भी चंडीगढ़ के सभी नियमित टाइम मोहाली तक ऑपरेट किए जा रहे थे, जिन्हें अब बुधवार से चंडीगढ़ के 43 सेक्टर बस स्टैंड तक चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि चंडीगढ़ प्रवेश करने के बाद बस मात्र बस स्टैंड पर ही जाकर रुकेगी और इसी तरह से 43 सेक्टर बस स्टैंड से चलने के बाद चंडीगढ़ से बाहर आकर ही रुकेगी। चंडीगढ़ के भीतर बस रोकने की मनाही रहेगी। फिलहाल बुधवार को साधारण बसें की जालंधर-चंडीगढ़ रूट पर चलाई जाएंगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.