जालंधर। आम आदमी पार्टी अगले साल पंजाब में होने जा रहे विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुट गई है। पार्टी के दिग्गज नेताओं ने राज्य की कैप्टन सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इसी कड़ी में बुधवार को आप के पंजाब प्रधान व सांसद भगवंत मान, प्रवक्ता व विधायक राघव चड्ढा व विधायक बलजिंद्र कौर समेत कई नेता जालंधर पहुंचे। जालंधर के सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए भगवंत मान ने कहा कि अगर दिल्ली में केजरीवाल सरकार लोगों को मुफ्त में बिजली दे सकती है, तो पंजाब में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार इस मामले को लेकर लोगों के साथ धोखा क्यों कर रही है। मान ने कहा कि पंजाब में मुफ्त बिजली को लेकर आम आदमी पार्टी 7 अप्रैल से जन आंदोलन करेगी और गांव से लेकर शहरों तक इस मुद्दे को चलाएगी और कैप्टन सरकार की पोल खुलेगी।
बिजली बिल के नाम पर पंजाब में लोगों के साथ हो रही धोखाधड़ीः राघव चड्ढा
वहीं राघव चड्ढा ने कहा दिल्ली में केजरीवाल सरकार 228 यूनिट से ज्यादा यूनिट के आने वाले बिलों से कोई भी चार्ज वसूल नहीं कर रही है। लेकिन पंजाब में 100 यूनिट या उससे ज्यादा यूनिट आने पर भी लोगों को भारी बिल चुकाना पड़ता है। कई मामलों में तो उपभोक्ता ने बिजली इस्तेमाल नहीं भी की होती, तब भी हजारों रुपए का बिजली का बिल आ रहा है। यह लोगों के साथ सीधी धोखाधड़ी है।