पंजाब सरकार शुरू करेगी सरकारी नौकरियों में भर्ती, सभी खाली पदों को भरा जाएगा जल्द- मनप्रीत सिंह बादल

-9 लाख लोगों को सूबा सरकार देगी स्मार्ट राशन कार्ड स्कीम का लाभ वित्त मंत्री ने शहर के विभिन्न मुहल्लों में विकास के लिए लोगों के साथ की चर्चा

बठिंडा. पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने शनिवार को बठिंडा शहर में एक दर्जन स्थानों और इलाकावासियों के साथ जनतक बैठक कर शहर के विकास के लिए विचार चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की तरफ से विशेष प्रयासों के अंतर्गत आने वाले महीनों में खाली पड़ीं सभी पोस्टों में भर्ती शुरू करेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व वाली सूबा सरकार की तरफ से फैसला किया गया है कि अब जब प्राईवेट सेक्टर में नौकरियां कम रही हैं तो सरकार अपने नौजवानों के प्रति जिम्मेदारी को समझते सरकारी नौकरियां उपलब्ध करवाएंगी।

इसी तरह शाम के समय अमरपुरा बस्ती में स्मार्ट राशन कार्ड वितरित करने के मौके वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि भारत सरकार की कुछ निश्चित हद तक ही राशन कार्ड बनाए जाने की शर्त रखी थी लेकिन पंजाब सरकार ने फैसला लिया है कि बकाया रह गए लोगों के भी स्मार्ट राशन कार्ड जारी किए जाए इसके लिए जमीनी स्तर पर काम किया गया है। उन्होंने कहा कि सूबा सरकार ऐसे 9 लाख लोगों को सस्ते राशन की सुविधा देने के लिए अपने वित्तीय साधनों के द्वारा स्मार्ट राशन कार्ड स्कीम में शामिल करेगी।
इसी तरह मनप्रीत सिंह बादल ने बताया कि केंद्र सरकार की तरफ से पक्षपाती नीति के अंतर्गत पंजाब के एस.सी. बच्चों के लिए चलाई जा रही पोस्ट मैट्रिक स्कीम को बंद कर दिए जाने के बाद अब सूबा सरकार ने फ़ैसला किया है कि पंजाब अपने बच्चों की पढ़ाई रुकने नहीं देगा और राज्य सरकार अपनी वजीफा स्कीम शुरू करेगी। इस दौरान वित्त मंत्री ने आज डब्बवाली रोड, रामबाग रोड, बलराज नगर, लाल सिंह बस्ती, विराट कलोनी, गुरू गोबिंद सिंह नगर, बीबी वाला रोड, अजीत रोड, मैन पावर हाऊस रोड, माडल टाउन, अहाता नियाज मुहम्मद और अमरपुरा बस्ती आदि का दौरा किया। इस दौरान मोहल्ला निवासियों की जिंम, बिजली, सड़कें आदि सम्बन्धित मुश्किलों का वित्त मंत्री ने मौके पर ही हल करने के लिए आधिकारियों को ज़रूरी निर्देश दिए।

इसी तरह उन्होंने अहाता नियाज मुहम्मद इलाको में धर्मशाला के लिए 5 लाख रुपए की अनुदान देने का ऐलान भी किया जबकि अमर पुरा बस्ती में उन्होंने लोगों को स्मार्ट राशन कार्ड भी बाँटे। इस मौके उनके साथ अरुण जीतमल, केके अग्रवाल, अशोक प्रधान, राजन गर्ग, बलजिंदर ठेकेदार, नत्थूराम, प्रकाश चंद, गुरइबाल चहल, यशोदा रानी,बलराज पक्का,आत्मा सिंह, संतोश महंत, मास्टर हरमन्दर सिंह, हरि ओम ठाकुर, दयाल ओलख, सुखराज ओलख, रजिन्दर सिद्धू, गुरप्रीत सिंह बंटी, बेअंत सिंह, कंवलजीत सिंह, अवतार सिंह,माधो शर्मा भी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.