फतेहगढ़ साहिब। पंजाब केे मशहूर बॉडी बिल्डर सतनाम खटड़ा का शनिवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 31 वर्ष के थे। सतनाम फतेहगढ़ साहिब के गांव भलमाजरा के रहने वाले थे। शनिवार सुबह चार बजे के करीब उनकी सेहत खराब हुई तो परिवार के लोग जब तक अस्पताल लेकर गए, जहांं उनकी मौत हो गई थी।
सतनाम का अंतिम संस्कार शनिवार की बाद दोपहर भलमाजरा में किया गया। अंतिम संस्कार पर पंजाब के नामी पहलवान, बॉडी बिल्डरों समेत बड़ी संख्या में उनके प्रशंसक पहुंचे। 31 वर्षीय सतनाम जवानी में नशे की दलदल में फंस गए थे, लेकिन खुद को नशा मुक्त करके समाज में इस कदर पेश किया कि युवाओं के लिए मिसाल बन गए। पहले गांव में कबड्डी खेली और फिर पहलवानी में नाम कमाया। नशा छोड़ने वाले युवाओं के लिए वह रोल मॉडल थे।
कोच रोहित खेड़ा से ट्रेनिंग लेकर नामी बॉडी बिल्डर बने और सोशल मीडिया पर भी लाखों की तादाद में प्रशंसक बनाए। अपनी बॉडी की वजह से पंजाबी गीतों में मॉडल के तौर पर जगह बनाई और छोटे से गांव के सतनाम का नाम दुनियाभर में गूंजने लगा।
कोच रोहित खेड़ा ने बताया कि सतनाम बिल्कुल स्वस्थ थे। अभी वीरवार को ही उनकी फोन पर बात हुई थी तो सतनाम ने कहा था कि वह शनिवार को आकर मिलेंगे। शनिवार सुबह ही उन्हें दुखद समाचार प्राप्त हुआ। सतनाम की कमी कभी पूरी नहीं होगी।