पंजाब: लॉकडाउन का छठा दिन / अमृतसर से मलेशिया भेजे जाएंगे 180 लोग, इनमें ज्यादातर भारतीय; 6 दिन नांदेड़ में फंसे 49 श्रद्धालु भी गुरदासपुर पहुंचे

राज्य में कोरोना संक्रमण के 37 मामले सामने आ चुके हैं, इनमें से दो संक्रमित की मौत हो चुकी है ऐहतियात के तौर पर नांदेड़ से आए श्रद्धालुओं को 14 दिन के लिए होम आईसोलेशन में रहने के लिए कहा गया है

जालंधर. पंजाब में कोरोना वायरस के संक्रमण से अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है। सोमवार सुबह तक 37 लोग संक्रमित मिल चुके हैं। संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए देश में 21 दिन का लॉकडाउन है। वहां पंजाब में पिछले सात दिन से कर्फ्यू लगा हुआ है। सोमवार सुबह इसी बीच 180 लोगों को अमृतसर लाया गया है। यह सभी मलेशिया जाएंगे। इनमें से ज्यादातर भारतीय और मलेशिया मूल के लोग हैं। मलेशिया द्वारा भेजे गए स्पेशल विमान से इन सभी को रवाना किया जाएगा। लॉकडाउन के चलते यह लोग भारत में फंस गए थे। उधर, गुरदासपुर में भी सोमवार सुबह 49 लोग नांदेड़ से पहुंचे हैं, जिन्हें होम क्वारंटाइन किया गया है। कर्फ्यू के चलते बंद किए बैंक प्रदेश में बैंक खुले हैं। सुबह एक घंटे पब्लिक डीलिंग हुई। लेकिन बाद में बंद कर दी गई।

बठिंडा में सब्जी में व्यापारियों में विवाद
सोमवार सुबह बठिंडा की सब्जी मंडी में दुकानदारों के बीच विवाद हो गया। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मुश्किल से लोगों को शांत कराया। इसके अलावा पुलिस ने क‌र्फ्यू के दौरान लोगों को गुमराह करने और नाके पर तैनात पुलिस कर्मचारी से दु‌र्व्यवहार करने के आरोप में छह लोगों को नामजद कर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है।

ग्रामीणों को 10 रुपए किलो भी नहीं मिल रहा भाव
सुल्तानपुर, शाहकोट, नकोदर, मलसियां कपूरथला व आसपास के गांवों से सब्जी बेचने आए जिम्मेदारों को मंडी के सबसे पिछले हिस्से में सब्जी बेचने के लिए कहा गया। इनका कहना है कि यहां 10 रुपए किलो का रेट भी नहीं मिल रहा। पुरानी फड़ों पर बिक रही सब्जियां अधिक रेट पर बिक रही हैं। मंडी अधिकारियों को शिकायत करते हुए कहा कि प्रशासन का रेट लिस्ट एक होने का दावा अव्यावहारिक है।

जालंधर में एसबीआई के बाहर लोग। आज यहां एक घंटे के लिए पब्लिक डीलिंग हुई थी। बाद में बंद कर दी गई। 

ग्रामीणों को 10 रुपए किलो भी नहीं मिल रहा भाव
सुल्तानपुर, शाहकोट, नकोदर, मलसियां कपूरथला व आसपास के गांवों से सब्जी बेचने आए जिम्मेदारों को मंडी के सबसे पिछले हिस्से में सब्जी बेचने के लिए कहा गया। इनका कहना है कि यहां 10 रुपए किलो का रेट भी नहीं मिल रहा। पुरानी फड़ों पर बिक रही सब्जियां अधिक रेट पर बिक रही हैं।

गुरदासपुर में नांदेड़ से लौटे सिख श्रद्धालु।

गुरदासपुर में नांदेड़ से लौटे 49 लोग होम क्वारंटाइन
गुरदासपुर जिले के गाजीकोट के 48 लोग कर्फ्यू में फंस जाने की वजह से 6 दिन तक परेशान हुए। इन्हें गुरुद्वारे की तरफ से ट्रक बुक करके भेजा गया। सोमवार सुबह 7 बजे गुरदासपुर पहुंचे तो सिविल अस्पताल में चैकअप किया गया। हालांकि किसी में भी कोरोना वायरस के संक्रमण के लक्षण नहीं हैं, फिर भी ऐहतियात के तौर पर 14 दिन के लिए घरों में ही रहने को कहा गया है। स्वास्थ्य विभाग निगरानी भी रखेगा।

पंजाब में पिछले 2 दिनाें से काेई भी नया पाॅजिटिव केस नहीं अाया है। वहीं, लुधियाना अाैर पटियाला के पाॅजिटिव मरीजों के घरवालाें की रिपाेर्ट भी निगेटिव आई है। पहले केस में जालंधर की पॉजिटिव महिला के परिवार के 11 सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है। दूसरे केस में शनिवार को अंबाला में पॉजिटिव पाए पटियाला के युवक के परिवार के 14 सदस्यों की भी रिपोर्ट निगेटिव आई है। सूबे में इस समय 38 लोग कोरोना से संक्रमित हैं। शनिवार को अंबाला में सामने आए पटियाला के युवक को इसमें शामिल नहीं किया गया है।

वहीं, संदिग्ध मरीजों की संख्या 977 हो गई है। इसमें से 749 की रिपोर्ट निगेटिव है जबकि बाकी लोगों की रिपोर्ट का इंतजार है। सभी अस्पताल में भर्ती हैं। इसमें से एक की हालत गंभीर है। काेरोना का इलाज कर रहे डॉक्टरों के मुताबिक 5 अप्रैल तक लोगों को ज्यादा सर्तक रहने की जरूरत है। इसलिए घरों में ही रहे और जितना हो सके कम बाहर जाएं। जानकारों का कहना है कि अभी पंजाब में सैंपलिंग का अनुपात बहुत कम है, जो आने वाले दिनों में बढ़ सकता है। अंबाला में पाॅजिटिव पाए पटियाला के गांव रामनगर सैणियों के युवक के बाद पूरे गांव को सील कर दिया गया है। फैमिली मेंबर को विभाग ने ट्रेस कर क्वारेंटाइन किया है।

पलायन से डरी सरकार, फैक्टरियां व भट्‌ठे खुलेंगे बैंकों की ब्रांचें भी रोटेशन पर हफ्ते में 2 दिन खुलेंगी

सूबे से प्रवासी मजदूरों का पलायन रोकने को सरकार ने औद्योगिक इकाइयों व भट्टा मालिकों को अपेक्षित जगह और भोजन देने की शर्त पर उत्पादन शुरू करने की इजाजत दे दी है। उन्हें सोशल डिस्टेंस कायम रखना यकीनी बनाना होगा। प्राइवेट सेक्टर के कर्मियों को तालाबंदी की वजह से नौकरी से नहीं हटाने व वेतन नहीं काटने की एडवाइजरी भी जारी की गई है। सीएम अमरिंदर सिंह ने एलान में कहा सरकार ने डेरा राधा स्वामी सत्संग ब्यास के साथ भी प्रवासी मजदूरों के ठहराने का प्रबंध करने संबंधी बातचीत की है क्योंकि अगले दो हफ्ते में शुरू होने वाली गेंहूं की कटाई के लिए उनकी ज़रूरत है।

बैंक आज और कल भी खुलेंगे, लेकिन पब्लिक डीलिंग नहीं होगी
सूबे में 30 और 31 मार्च को बैंक खुले रहेंगे। इस दौरान पब्लिक डीलिंग नहीं होगी। 3 अप्रैल से बारी-बारी (रोटेशन) आधार पर बैंकों की सभी ब्रांचें हफ्ते में दो दिन के लिए खुला करेंगी। एडवाइजरी के मुताबिक सभी बैंक ब्रांचें, एटीएम, बैकिंग कोरसपौंडैंट, नकदी ले जाने वाली एजेंसियां, बैंकों को आईटी और इंजीनियरिंग सहायता देने वाले भी 30 व 31 मार्च, 2020 को काम करेंगे। एटीएम 24 घंटे काम करें इसकी जिम्मेदारी बैंकों की होगी।

ये 10 गलतियां जो हम कर रहे

1. कर्फ्यू के बावजूद घरों के बाहर झुंड में खड़े होकर या बैठकर बातचीत कर रहे हैं।

2. बार-बार ऑनलाइन ऑर्डर या बाहर िनकलने से खुद को संकट में डाल रहे हैं।
3. दुकानों या मेडिकल स्टोर में सामान खरीदते समय दूरी नहीं बना रहे हैं।

4. एनआरआई की जानकारी 112 नंबर पर नहीं दे रहे। पड़ाेसी व रिश्तेदार भी चुप हैं।

5. आसपास किसी की मौत हो रही है तो उसे कोरोना से जोड़ अफवाहें फैला रहें। इससे बचे।

6. जरूरत से ज्यादा सामान खरीद रहे हैं। इससे बाजार में शोर्टेज और भीड़ बढ़ रही है।

7. दुकानदार सामान बेचते समय सोशल डिस्टेंसिंग को भूल रहे हैं। इसका पालन करें।

8. जाने-अनजाने सोशल मीडिया पर वायरस संबंधी भ्रामक मैसेज भेज रहे हैं।

9. खांसी-बुखार होने पर दूरी नहीं बना रहे। छींकने व खांसने पर मुंह भी नहीं ढक रहे।

10. कई ऐसे लोग हैं जो क्वारेंटाइन होने के बावजूद बाहर घूम रहे हैं।

रीजन में मामले…

राज्य संदिग्ध पॉजिटिव मौत
पंजाब 190 38 2
चंडीगढ़ 5 8 0
हिमाचल 0 2 1
हरियाणा 173 21 0

पंजाब अपडेट

कुल संदिग्ध : 977
सैंपल भेजे : 977
रिपोर्ट निगेटिव : 749
रिपोर्ट पेंडिंग : 190

-कैप्टन की अध्यक्षता में हैल्थ सेक्टर रिस्पांस, प्रोक्यूरमेंट, लॉकडाउन के अमल, मीडिया- संचार व कृषि एवं खाद्य संबंधी 4 कमेटियां बनाईं गई हैं।

राहत की खबरें

  •  सीएम कैप्टन अमरिंदर ने कहा राज्य के दूध उत्पादकों व डेयरी किसानों को असुविधा न हो, इसलिए 19 मिल्क प्लांटों को चालू किया जा चुका है जबकि दो प्लांट एक अप्रैल से चलेंगे।
  •  मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि शूगरफेड कोरोनावायरस के चलते कर्फ्यू में फंसे जरूरत मंदों व गरीबों की मदद के लिए 20 लाख किलो चीनी बांटेगी।
  •  पंजाब पुलिस ने पुलिस इमरजैंसी सर्विसिज एप (पीईएसए) की शुरूआत की है जो जल्द सूबे में लॉन्च होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.