चंडीगढ़। पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए मास्क न पहननेे वालों पर जुर्माना तो लगाया ही जाएगा साथ ही उन्हें सजा भी मिलेगी। जी हां, बिना मास्क के पकड़े गए लोगों को एक घंटा वहीं मास्क पहनाकर खड़े रहने की सजा दी जाएगी। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राज्य में मास्क न पहनने वालों के खिलाफ सख्ती के आदेश दिए हैं। वही एक सवाल के जबाव में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि कोई भी प्राइवेट स्कूल व कालेज बच्चों से लाकडाउन पीरियड में जबरदस्ती फीस की वसूली नहीं कर सकते हैं और न ही इस बाबत बच्चों व उनके अभिभावकों को जुर्माना वसूलने या संस्थान से निकालने की धमकी दे सकते हैं। ऐसा करने वाले संस्थान प्रबंधकों के खिलाफ जिला प्रशासन को सख्त एक्शन लेने की हिदायत दी गई है।
[Live] For the 14th edition of #AskCaptain with all Punjabis. In this edition, I will be sharing details of my visit to Tarn Taran, the current status of #Covid19, and address your questions & queries. https://t.co/GCj1rYZGas
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) August 7, 2020
अपने आदेश में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि अब जहां भी लोग बिना मास्क के पकड़े जाएंगे, उन्हें एक घंटा वहीं मास्क पहनाकर खड़े रहने की सजा दी जाएगी। हालांकि यह आदेश एक सप्ताह के लिए ट्रायल के तौर पर दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में मास्क न पहनने के 3.82 लाख लोगों के चालान काटे गए हैं। राज्य में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं, लेकिन लोग अब भी मास्क नहीं पहन रहे। कैप्टन अपने फेसबुक लाइव प्रोग्राम में लोगों के सवालों का जवाब दे रहे थे।
इस माह के अंत तक पीक में होंगे केस
मुख्यमंत्री ने कहा है कि पंजाब में अगस्त माह के अंत या सितंबर की शुरुआत में तक कोरोना के पीक आने की संभावना है। कैप्टन ने कहा कि बठिंडा, बरनाला और फिरोजपुर में मरीजों की संख्या में हुई वृद्धि के चलते फिलहाल इस मामले पर आराम से नहीं बैठा जा सकता।
जहरीली शराब मामले के लिए स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर नियुक्त
कैप्टन ने तरनतारन में जहरीली शराब से मरने वाले मामलों की ट्रायल के लिए स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर नियुक्त किए जाने की जानकारी भी लोगों को दी। इसके साथ ही उन्होंने ऐसे काम करने वालों को कड़ी सजा दिलाने के लिए एक्साइज एक्ट में संशोधन की भी बात कही है।
[Live] #AskCaptain ਦੇ 14ਵੇਂ ਐਡੀਸ਼ਨ ਲਈ ਅੱਜ ਪੰਜਾਬੀਆਂ ਨਾਲ ਗੱਲਬਾਤ ਕਰਨ ਲਈ ਲਾਈਵ ਹੋਇਆ ਹਾਂ। ਅੱਜ ਤਰਨਤਾਰਨ ਵਿਖੇ ਪੀੜਿਤ ਪਰਿਵਾਰਾਂ ਨਾਲ ਕੀਤੀ ਮੁਲਾਕਾਤ ਤੇ ਕੋਵਿਡ-19 ਦੇ ਮੌਜੂਦਾ ਹਾਲਾਤਾਂ ਬਾਰੇ ਵਿਚਾਰ ਸਾਂਝੇ ਕਰਾਂਗਾ। ਤੁਹਾਡੇ ਸਵਾਲਾਂ ਤੇ ਸੁਝਾਵਾਂ ਨੂੰ ਸੰਬੋਧਨ ਕਰਾਂਗਾ।—-For the 14th edition of #AskCaptain with all Punjabis. In this edition, I will be sharing details of my visit to Tarn Taran, the current status of #Covid19, and address your questions & queries.
Captain Amarinder Singh यांनी वर पोस्ट केले शुक्रवार, ७ ऑगस्ट, २०२०