पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र शुरू, नवजोत सिंह सिद्धू भी पहुंचे, आप विधायक काले कपड़े पहनकर आए

Punjab Assembly Special Session पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र शुरू हो गया है। विधानसभा में आज सरकार द्वारा छह बिल पेश किए जाएंगे। दो दिवसीय सत्र में केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए कृषि कानूनों पर भी चर्चा होनी है।

चंडीगढ़। कृषि कानूनों के मुद्दे पर बुलाया गया पंजाब विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र शुरू हो गया है। सत्र में छह बिल भी पेश किए जाने हैं। संभव है कि यह बिल आज पेश किए जाएं और कल कृषि कानूनों पर चर्चा हो। पंजाब कैबिनेट से इस्तीफा देने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू पहली बार सदन में पहुंचे हैं। वहीं, आम आदमी पार्टी के विधायक काले कपड़े पहनकर विधानसभा पहुंचे हैं। विधानसभा में आने से पूर्व आप विधायकों ने कृषि कानूनों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और इसकी प्रतियां जलाई।

विधान सभा का विशेष सत्र दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि देने के साथ शुरू हुआ। विधानसभा ने शहीद लांस नायक करनैल सिंह , महिंदर सिंह, सरदार सिंह, राय सिंह पतंग, महिंदर सिंह, हेमराज मित्तल (सभी स्वतंत्रता सेनानी) समेत जोगिंदर पुआर, कुलदीप सिंह धीर, केसर सिंह नरूला समेत अन्य को श्रद्धांजलि दी।

सदन में आज पेश होने वाले बिलों में पंजाब भोंडेदार, बूटेमार, डोहलीदार, इनसार मियादी, मुकररीदार, मंढीमार, पनाही कदीम, सौंजीदार (मालिकाना अधिकारी देना) बिल 2020, पंजाब राज्य विजिलेंस कमीशन बिल 2020, दी रजिस्ट्रेशन (संशोधन) बिल व पंजाब टिश्यू कल्चर बेस्ड सीड पटैटो बिल 2020 शामिल हैं।
Leave A Reply

Your email address will not be published.