पंजाब मेें कृषि बिलों के खिलाफ सड़़कों पर उतरेगा शिअद, NDA से नाता तोड़ने की जल्दबाजी नहीं

शिरोमणि अकाली दल कृषि विधेयकों के खिलाफ अब सड़कों पर उतरेगा। दूसरी ओर वह अभी एनडीए से नाता तोड़ने की जल्‍दबाजी नहीं करेगा और इस गठबंधन में बना रहेगा।

चंडीगढ़। कृषि विधेयक को लेकर केंद्रीय कैबिनेट से नाता तोड़ने के बाद अब शिरोमणि अकाली दल सड़कों पर उतरने का विचार कर रहा है।  इस्तीफा देने के बाद हरसिमरत कौर बादल ने किसानों से माफी मांगी है। इस संबंध में शुक्रवार को शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल ने कोर कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक की। बैठक में फैसला किया कि शिअद अभी एनडीए में बना रहेगा।

कोर कमेटी ने हरसिमरत कौर बादल के इस्तीफे को सही कदम बताया। वहीं,यह फैसला लिया गया कि वह अभी एनडीए से नाता तोड़ने की कोई जल्दबाजी नहीं करेगा। बैठक में यह भी फैसला लिया गया कि लोकसभा के मानसून सत्र के बाद पार्टी पुन: राजनीतिक हालातों पर चर्चा करेगी और अगर जरूरत पड़ी तो किसानों के हित में गांव-गांव तक पार्टी पहुंच करेगी। वहीं, अकाली दल ने पूरी आक्रामकता के साथ कांग्रेस सरकार को जवाब देने का भी फैसला लिया है। कोर कमेटी ने कृषि विधेयकों के लोक सभा से पास होने के बाद बदले राजनीतिक हालतों पर चर्चा की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.