IAS अफसर के बेटे के अपहरण व कत्ल केस पंजाब के पूर्व DGP सैनी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी

आइएएस अफसर के बेटे के अपहरण व हत्या मामले में नामजद पंजाब के पूर्व डीजीपी सुमेध सिंह सैनी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने दिल्ली चंडीगढ़ होशियारपुर व शिमला में छापामारी की।

चंडीगढ़। आइएएस के बेटे बलवंत सिंह मुल्तानी के अपहरण और हत्या के मामले में आरोपित पंजाब के पूर्व डीजीपी सुमेध सैनी ने गिरफ्तारी से बचने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। वहीं, पंजाब पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयासों को और तेज कर दिया है। पंजाब पुलिस की टीम ने वीरवार को सैनी की तलाश में दिल्ली, शिमला के राजस्थान में स्थित उनके ठिकानों पर छापामारी की। वहीं, शुक्रवार को आज उनके चंडीगढ़ के सेक्टर-10 के मकान नंबर 13 और उनके होशियारपुर स्थित पैतृक गांव ख़ुदा कराला में पुलिस ने छापा मारा। घर पर सैनी नहीं मिले। पुलिस उनके और संभावित ठिकानों पर भी छापामारी कर रही है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार सैनी की पत्नी और बेटी दिल्ली के पंचशील स्थित घर पर मौजूद हैं, परंतु सैनी वहां नहीं मिले। सैनी की पत्नी का कहना है कि 22 अगस्त के बाद से सैनी से उनका संपर्क भी नहीं हुआ। वहीं, सैनी के शिमला स्थित आवास पर भी पुलिस को उनके नौकर ही मिले।

Leave A Reply

Your email address will not be published.