चंडीगढ़। Coronavirus के संक्रमण के कारण देशभर में लॉकडाउन के दौरान देशवासियों को गेहूं और चावल की उपलब्धता को यकीनी बनाने के लिए पंजाब से शुक्रवार को फिर रिकॉर्ड 40 मालगाड़ियां रवाना हुईं, जिनमें एक लाख टन गेहूं और चावल भेजा गया। खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री भारत भूषण आशु ने बताया कि इससे पहले नौ अप्रैल को 38 रेलगाड़ियां गई थीं जो एक रिकॉर्ड था।
आशु ने बताया कि भेजे गए अनाज में 78000 मीट्रिक टन चावल और 22000 मीट्रिक टन गेहूं है। इन विशेष मालगाड़ियों में अनाज के लादने के मौके पर काम कर रहे सभी पल्लेदारों को मास्क देने के अलावा हाथों को सैनेटाइज करवाया गया। इस बात को यकीनी बनाया गया कि वे एक-दूसरे से दूरी बनाकर काम करें, जिससे मौजूदा स्थिति में पल्लेदारों के स्वास्थ्य की सुरक्षा भी यकीनी बनाई जा सके।
उन्होंने कहा कि इस सब के बावजूद फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के जीएम अर्शदीप सिंह थिंद और खाद्य एवं सिविल सप्लाई विभाग की डायरेक्टर अनंदिता मित्रा ने अपनी कार्यकुशलता से इस काम को समय पर पूरा कर दिया। एक स्पेशल ट्रेन में 50000 बोरी अनाज की जा सकती है और शुक्रवार को करीब 20 लाख बोरी भेजी गई है।